आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

29 मई 2024

मौत के आंकड़े छिपा रही है सरकार, धारीवाल मौसम विभाग दिखा रहा है भीषण गर्मी लेकिन हीट स्ट्रोक से मौत नहीं मान रही सरकार

 

मौत के आंकड़े छिपा रही है सरकार, धारीवाल
मौसम विभाग दिखा रहा है भीषण गर्मी लेकिन हीट स्ट्रोक से मौत नहीं मान रही सरकार
पोस्टमार्टम रिपोर्ट को सार्वजनिक करें जिला प्रशासन
के डी अब्बासी
कोटा, मई
राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर है और सरकार पूरी तरह से आमजन को गरीब निर्धन फुटपाथ पर रह रहे लोगों को राहत पहुंचाने में फेल साबित हो रही है कोटा में ही 3 दिन में 28 लावारिस शव मिलना अपने आप में डरने वाला आंकड़ा है लावारिस शव फुटपाथों पर जिस हालात में मिल रहे है उनमें से ज्यादातर की मौत भीषण गर्मी और लू ताप घात से हो रही है लेकिन सरकार आपदा प्रबंधन करने की बजाय मौत के कारणों को छिपाने में लगी है । पूर्व मंत्री और कोटा उत्तर से विधायक शांति धारीवाल ने बयान जारी कर सरकार से मांग की है कि लगातार हो रही इन मौतो की स्पष्ट रिपोर्ट सरकार पेश करें हम मांग करते हैं कि जितने भी लोग खुले आसमान के नीचे दिन रात गुजार रहे हैं उनके शेल्टर की व्यवस्था की जाए उनके लिए प्रॉपर व्यवस्था खाने पीने की की जाए नहीं तो यह भीषण गर्मी और भी कई लोगों की जान ले लेगी।
मंत्री कर रहे हैं मुआवजे की घोषणा और चिकित्सा विभाग हीट स्ट्रोक से मौत नहीं मान रहा
धारीवाल ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि राजस्थान में भीषण गर्मी के चलते हीट स्ट्रोक से हो रही मौतों पर मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने मुआवजे की घोषणा कर दी मंत्री जी के पास आंकड़ा अलग है लेकिन चिकित्सा विभाग हीट स्टॉक से मौत ही मानने को तैयार नही वो अलग अलग कारण बताकर मौतो से पल्ला झाड़ रहे है । मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार में जुटे हैं और यहां राजस्थान में लोग हीट स्ट्रोक से मार रहे हैं संवेदनहीनता की यह पराकाष्ठा है कि प्रबंधन करने की बजाय मौत के आंकड़ों को छुपा रही है सरकार।
भीषण गर्मी नहीं तो फिर क्यों मचा है हाहाकार
धारीवाल ने कहा कि मौसम विभाग लगातार चेतावनी जारी कर रहा था लेकिन सरकार समय पर नहीं चेती सरकार एक तरफ तो भीषण गर्मी मान रही है वही अघोषित बिजली कटौती से लोगों की परेशानियां बढ़ा रही है। कोटा शहर में घंटों अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। हीट स्ट्रोक के मामलों को छुपाया जा रहा है या तो सरकार यह कह दे की राजस्थान में सब कूल कूल है या फिर बदइंतजामी को ठीक कर प्रदेशवासियों को राहत पहुंचाये अन्यथा कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर विरोध दर्ज कराएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...