शाइन इंडिया के सहयोग से दो दिन में तीन पुण्य आत्माओं के नेत्रदान संपन्न
2. ज्योति मित्रों ने दो दिन में संपन्न कराए तीन नेत्रदान
शाइन इंडिया फाउंडेशन के नेत्रदान जागरुकता अभियान के तहत शहर में दो दिन में तीन पुण्य आत्माओं के नेत्रदान का कार्य संपन्न हुआ ।
शुक्रवार शाम कैलाश भवन,आर्य समाज रोड निवासी निखिलेश सेठी के पिताजी श्रीमान सुरेंद्र कुमार सेठी के आकस्मिक निधन की सूचना ज्योति मित्र अनिमेष जैन के माध्यम से प्राप्त हुई इसके उपरांत पोते अभिनंदन और आदित्य सेठी की सहमति के उपरांत नैत्रदान की प्रक्रिया संपन्न हुई । नैत्रदान के उपरांत परिवार की सहमति से इनका देहदान भी सम्पन्न हुआ ।
इसी क्रम में शनिवार को सुबह 3 इंदिरा विहार,निवासी डॉ विरोचन मेहता के पिताजी तेजराज मेहता (सेवानिवृत्त अध्यापक ) के आकस्मिक निधन के उपरांत संस्था की ज्योति मित्र वीरेंद्र जैन की सूचना पर उनके जीजा जी तेजराज का नैत्रदान अलसुबह 4 बज़े हुआ ।
इसी तरह आज शाम को करतार निवास,स्टेशन क्षेत्र निवासी रणवीर सिंह बेदी का आकस्मिक का आकस्मिक निधन हुआ इसके उपरांत संस्था की ज्योति मित्र तरुमीत सिंह बेदी की सूचना पर,रणवीर जी की बहू मनवीर और भतीजे सुनील की सहमति से नैत्रदान का कार्य सम्पन्न हुआ ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)