कहो दिल से कांग्रेस फिर से , देश का बच्चा बच्चा कहने को तय्यार बैठा है ,, लेकिन पहले कांग्रेस को हम इस लायक बनाएं तो सही ,अवसरवादियों , गद्दारों , बेईमानों , भ्रष्टाचारियों, मौक़ापरस्तों , से कांग्रेस को आज़ाद करवाएं तो सही, , कांग्रेस युक्त भाजपा हो रही है तो हो जाने दे ,, लेकिन भाजपा युक्त कांग्रेस को तो हमें अंदरूनी भाजपाइयों ,,से मुक्त करने का अभियान चलाना ही होगा ,,,,,,,,,भारत को आज़ाद कराकर , देश के लिए मर मिटने वाली कांग्रेस , ,देश भर की सीमाओं को मज़बूती देकर , जय जवान , जय किसान का नारा देते हुए , देश के आर्थिक हालात मज़बूत कर , विश्व स्तर पर भारत की चोधराहट क़ायम करने वाली कांग्रेस , आज सिसक रही है , बिलख रही है, घिसट रही है , अपने ही लोगों के हाथों लुट रही है , पिट रही हैं ,बर्बाद और तबाह हो रही है , भाजपा के चुनाव प्रचार मंत्री का काम कर रहे ,, प्रधानमंत्री जी , देश को कांग्रेस मुक्त भारत का सपना दिखाकर , कांग्रेस के गद्दारों से भाजपा को भर कर , कांग्रेस युक्त भाजपा बना रहे हैं , , कांग्रेस देश भर में मज़बूत है , आज भी किसानों , जवानों , नो जवानों , ज़रूरतमंदों , दलितों , अल्पसंख्यकों के दिलों की धड़कन है , लेकिन कुछ मूर्खताएं हैं , कुछ गद्दार हैं , कुछ मौक़ा परस्त है , कुछ पद लोलुप हैं ,जो निरंतर कांग्रेस को , हार की तरफ धकेलते रहे हैं ,, , भाजपा से इनके अंदर खाने के समझौते हैं , कांग्रेस में रहकर , कांग्रेस को कांग्रेस के सो फीसदी वोटर्स के खिलाफ करने का यह काम करते हैं , फिर कांग्रेस के हारने के बाद मौक़ा देखकर , कुछ खौफ कुछ लालच के बदले यह लोग भाजपा में शामिल हो जाते हैं , आज भाजपा में , तीस फीसदी कांग्रेस हैं , विधायक हैं , राज्य सभा सदस्य हैं , लोकसभा सदस्य हैं , मंत्री हैं , प्रसाद पर्यन्त पदों पर बैठे हुए लोग हैं , इधर कांग्रेस कहने को खाली होती जा रही हैं , कांग्रेस बैकफुट पर है , डरी और सहमी हुई है , मुर्ख व्यवस्थाओं के चलते , जो भी आता है , कांग्रेस को लूट कर, कांग्रेस को डरा कर , मनमानी करवाता है , और कांग्रेस को हर बार , जीती हुई बाज़ी हरवा देता है , ,अब फिर से देश को कांग्रेस की ज़रूरत है ,देश संकट में है , देश में अराजकता का माहौल हैं , यहां नफरत ने घर कर लिया है , नफरत देश को दीमक की तरह खोखला कर रही हैं , महंगाई सातवें आसमान पर हैं , भाजपा शुद्धिकरण योजना के तहत , भयंककर, भ्रष्टाचारी भी अगर भाजपा में शामिल हो जाए , तो उसके पाप धूल जाते है , अगर यही लोग भाजपा के अलावा है , तो फिर ई डी , सी बी आई उसे घेरती है ,बेईमान साबित करती है , मान मर्दन करती है , खेर कांग्रेस को अब फिर से अपने पैरों पर खड़े होना हैं , इसके लिए कांग्रेस को शुद्धिकरण अभियान चलाना होगा , कांग्रेस को गद्दार मुक्त , कांग्रेस को भ्रस्टाचारियों से मुक्त करना ,होगा , कांग्रेस को अवसर वाद लोगों से आज़ाद करना होगा , मौक़ा परस्त लोगों को बाहर का रास्ता दिखाना होगा ,, कांग्रेस को फिर से अपने लिखित संविधान , की तरफ शत प्रतिशत लौटना होगा , अपने झंडे को ,फिर से चरखे वाला झंडा बनाना होगा , हाथ का चुनाव चिन्ह है तो है , लेकिन कांग्रेस के झंडे को , अव्वलीन रखना होगा , बूथ इकाइयों ,, ब्लॉक इकाइयों , जिला इकाइयों , प्रदेश इकाइयों , राष्ट्रिय इकाइयों को मज़बूत कर, राष्ट्रिय अध्यक्ष से लेकर जिला अध्यक्ष तक उसी व्यक्ति को पद पर बिठाना होगा , जो कम से कम , हफ्ते में तीन दिन तो नियमित दस से पांच बजे तक सरकारी नौकरी की तरह , कांग्रेस कार्यालय में बैठकर , कार्यर्कताओं , पदाधिकारियों से चर्चा करे , उनकी सुनवाई करे ,अगर कांग्रेस के कार्यालयो में बैठने के वक़्त नही है तो फिर ऐसे किसी भी व्यक्ति को जिला , प्रदेश , राष्ट्रिय अध्यक्ष बनने का अधिकार नहीं है , कांग्रेस कार्यालय में , पर्ची से मिलने की अंग्रेजी लाट्साहब परम्परा खत्म करना होगी , संवाद ,, मुलाक़ात , पत्र संवाद , सभी मज़बूत करना होंगे ,पत्रों के जवाब , सुझावों पर अमल , बैठकों का आयोजन रोज़ मर्रा करना होंगी ,, विभाग हों , इकाइयां हों , प्रकोष्ठ हों , सभी को पृथक दर्जा अगर दिया गया है , तो उनके विभाग संबंधित एक रिसर्च रिपोर्ट जिसमे संबंधित विभाग से जुड़े समाज , व्यक्तियों को कांग्रेस से जोड़ने के लिए क्या क्या ज़रूरी सुझाव हैं , वोह हों , और उन पर शत प्रतिशत अमल हो , अगर कोई पद लेकर बैठता है , तो फिर उसे बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए , राज्यसभा में जिस राज्य का व्यक्ति हो सिर्फ उसे ही राज्यसभा में भेजने के नियम का सख्त पालन होना चाहिए , जो लोग लोकसभा टिकिट पर हार गए , उन्हें तो हरगिज़ राज्य सभा या किसी भी अन्य प्रसाद पर्यन्त पद पर नियुक्त नहीं करना चाहिए , यही व्यवस्था विधायक के टिकिट पर लड़े व्यक्ति के साथ हो , एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत की पालना शत प्रतिशत हों , राजीव गांधी की तरह हर ज़िले में , राष्ट्रीय अध्यक्ष से सीधे संवाद रखने वाले उनकी टीम के मज़बूत लोग शामिल हों , सभी जानते है , पहले राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सचिन जी पायलेट के वक़्त , राहुल जी को शक्ति ऐप के नाम पर , मुर्ख बनाया , करोड़ों करोड़ रूपये खर्च किये , संवाद की बातें कुप्रचारित कीं , अभियान चलाया, सदस्य बनाये , नतीजा ज़ीरो , रहा , कांग्रेस औंधे मुंह चुनावों में गिरी , फिर प्रशांत किशोर ने , करोड़ों रूपये में खाट बिछाकर उस पर संवाद का सुझाव दिया , इस मुर्ख सुझाव को माना और लोग खाट उठा उठा कर ले गए , कांग्रेस को फिर हार मिली , कांग्रेस की सदस्य्ता के लिए डिजिटल ऐप बनाया गया , खूब सदस्य बनाये , अभियान चला , प्रदेश , जिला स्तर पर कार्यवाहियां हुईं , लेकिन आज उस डिजिटल ऐप का नाम लेवा भी नहीं है , करोड़ों करोड़ रूपये , पानी में गए , गधे घोड़े को प्रदेश सदस्य निर्वाचित किया, हुआ कुछ नहीं , राहुल जी को ,पांच प्रदेशों के चुनावों के ऍन वक़्त पर भारत जोड़ो यात्रा के लिए उकसाया गया ,, मंदिरों में जाना , जनेऊ पहनना , मंदिरों की विज़िटर बुक में , जाति ,धर्म लिखवाये गए , जय श्रीराम की जगह जय सियाराम के नारे की शुरुआत हुई , जब चुनावों में पांच राज्यों में जंगजू सिपाहियों की ज़रूरत थी, तब कांग्रेस के वरिष्ठ जन चुनाव व्यवस्थाएं छोड़कर ,, भारत जोड़ो यात्रा में थे , राहुल जी को ,यूथ को आगे लाने के नाम पर एक दल बदलुओं , मौक़ापरस्तों की टीम से मित्रता करने का सुझाव दिया , आज वोह सरे आम डंके की चोट पर, भाजपा में हैं , और कांग्रेस में यूथ , बुज़ुर्ग अनुभवी लोगों के बीच में एक खाई , यही लोग खड़ा करके गए हैं , कांग्रेस में टिकिट लाओ , चुनाव हारो और फिर , पार्टी के पदाधिकारी बन जाओ , रोज़मर्रा की बात हो गई है , कुछ गिनती के लोग , बस पदों को आपस में बाँट रहे हैं , ऐसे में दूसरे जो कार्यकता है उन में बगावत के सुर होना न्यायसंगत है , आप संवाद तो करते नहीं , सिर्फ आम सभाएं करते हो , कार्यकताओं को धूप , ठंड , बारिश में घंटों इन्तिज़ार करवाते हो , और बस पिछले दरवाजै से मंच पर आकर ,अपनी अपनी भाषण बाज़ी , पेलकर बिना कार्यर्कताओ की सुनवाई करे चलते बनते हो , फिर आज तक , आप ज़िलों या प्रदेश के कांग्रेस कार्यालयों में विज़िटर के रूप में भी नहीं गए , तो फिर आपका कॉर्पोरेट सेक्टर वाला मिजाज़ , देश को आज़ाद कराने वाली कांग्रेस को पसदं कैसे आ सकता है , जब कांग्रेस में ही आप फिट नहीं हो , तो फिर जनता आपको कैसे फिट मान सकती है , ,बदलो खुद को बदलो , कांग्रेस को जो बिगड़ गई है , उसे फिर से सुधार करज़ पहले की तरह ढर्रे पर लाओ , हो सके तो ठीक , नहीं तो कांग्रेस के फायदे के लिए क़ुरबानी दो , सन्यास लेकर एक तरफ बैठ जाओ , ,, कांग्रेस में जितने भी गंदगी फैलाने वाले लोग रहे , जितने भी कांग्रेस को ऍन वक़्त पर छोड़कर जाने वाले लोग रहे , वोह सब आपकी पहली पसंद वाले लोग ही क्यों रहे , इस पर सोचना ज़रूरी है , चिंतन मंथन करना ज़रूरी है , ,कांग्रेस को कांग्रेस समझो लाठी लंगोटी वाले महात्मा गाँधी की कांग्रेस समझो ,, , एक रईसी ठाठ बाठ वाली बादशाहत से, खुद को दूर रखो ,, लोगों से मेल जोल बढ़ाओ , , जो लोग विधायक ,पूर्व विधायक ,सांसद , पूर्व सांसद हैं , पेंशन ले रहे हैं उन्हें निर्देशित करो , कि वह अपने क्षेत्र वाले कांग्रेस कार्यालय को वक़्त दें , कांग्रेस कार्यालय में नियमित उपस्थित रहकर कांग्रेस कार्यर्कताओं को मोटिवेट करें , ऐक जुट करें , , देश भर में कांग्रेस के पूर्व मंत्री , मंत्री विधायक , सांसद जो भी हों , अधिकतम लोगों पर भ्रस्टाचार के आरोप लगे हैं , कुछ पकड़े भी गए है , और कुछ ऐसे है , जो पकड़े जाने और जांच के डर से पहले ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होकर शुद्धिकरण का प्रमाण पत्र ले बैठे हैं , ,तो फिर हमें फूंक फूंक कर क़दम रखना होगा , देश में इंद्रा गाँधी ,, जवाहर लाल नेहरू , राजीव गांधी , महात्मा गांधी के नाम पर जो , करोड़ों , अरबों रूपये वाले ट्रस्ट हैं , जिनकी करोड़ों अरबों की प्रॉपर्टी है , उनका हिसाब किताब सही करें , अगर कहीं किसी ने गड़बड़ की है , तो उसे पद मुक्त करें , खुद से भी अगर गड़बड़ हुई है , तो पद मुक्त हो जाएँ ,, , जो सांसद , विधायक , मंत्री ,, पूर्व मंत्री , पूर्व सांसद , अगर कांग्रेस में हैं और उनके पूर्व कार्यकाल में भ्रष्टाचार हुआ है , तो उन्हें पहले से ही दरकिनार कर दे , क्योंकि यह वोह लोग है , जो कांग्रेस में हैं लेकिन भाजपा सरकार की जांच की एक घुड़की मिलते ही , उनके निर्देशानुसार कांग्रेस के खिलाफ अपना आचरण , बयानबाज़ी , भाषणबाज़ी शुरू कर देते हैं और भाजपा का जो पूर्व निर्धारित टाइमिंग होता है , उसी अनुसार उसी टाइम पर यह लोग अचानक कांग्रेस से भाजपा में शामिल होकर , कांग्रेस को , ग्यारह हज़ार वाल्ट का झटका देते है , ऐसे लोगों का पर्दाफाश करने के लिए , एक गुप्त जांच दल गठित हो , जो , भाजपा में गए ऐसे लोगों की कांग्रेस में महत्वपूर्ण पदों पर रहने के वक़्त जो भी गड़बड़ियां हुई हैं , जिनकी जांच के डर से यह वरिष्ठतम भाजपा में शामिल हुए है ,या लालच पूरा होने पर गए है , ऐसे ब्लेकमेल होने वाले , ब्लेकमेल करने वालों की सूचि , उनकी करतूतों का कच्चा चिट्ठा , एक श्वेत पत्र के रूप में आम जनता के सामने लाओ , अभी जो कांग्रेस में हैं , जो कांग्रेस के ओहदों पर रहकर बेईमान रहे हैं , ,या समिति , सोसायटी ,, ट्रस्टों का हिसाब ठीक तरह से नहीं देने की मनमानी कर रहे हैं , उन पर नज़र रख, उन्हें महत्वपूर्ण पदों से दूर रखो , हो सके तो खुद ही उन्हें पार्टी से निकाल दो , नहीं तो , ऐसे लोग , भाजपा के इशारे पर , ब्लेकमेल होकर अंदर ही अंदर कांग्रेस में रहकर कांग्रेस को खोखला कर रहे हैं , मूर्खतापूर्ण फैसले कांग्रेस पर थोप रहे हैं , , खुद ही कांग्रेस के हारने के बयान दिलवा रहे हैं , कांग्रेस के विकास कार्यों को , खुद ही भ्रष्टाचार बताकर कांग्रेस की जीती हुई बाज़ी हार में बदलने के षड्यंत्रों में शामिल हो रहे हैं , विपक्ष के बढे नेताओं के खिलाफ , ऐसी टिप्पणियां कर रहे हैं , जिससे उन्हें लोकप्रियता ,, सहानुभूति का माइलेज मिल रहा है , ऐसा लगता है , भाजपा कार्यालय से लिखित स्क्रिप्ट के आधार पर कुछ लोग कांग्रेस को बर्बाद करने के रास्ते पर अपने क़दम बढ़ा रहे हैं , ऐसे लोगों को ,खोद खोद कर बाहर निकालों , ,कांग्रेस ऐसे गद्दार जो खुद को भ्रस्टाचार के आरोपों से बचाने के लिए कांग्रेस को बर्बाद कर रहे हैं ,तबाह कर रहे हैं , उन्हें बेनक़ाब करो ,, ,, , कांग्रेस को फिर से ,, कांग्रेस बनाओ , ब्लॉक स्तर पर बूथ स्तर पर , जिला स्तर पर , प्रदेश स्तर पर बैठकें आयोजित करो , रोज़मर्रा अपने संगठन के कार्यालयों को खोलो , वहां नियमित उपस्थित रहकर कार्यक्रम करो , सिर्फ शोक सभा , नेताओं को श्रद्धांजलि और पंद्रह अगस्त ,, छब्बीस जनवरी के आयोजन के लिए कांग्रेस नहीं है , वैसे भी अब तो गाँधी जयंती , इंद्रा जयंती ,, नेहरू जयंती , पटेल जयंती भी कांग्रेस कार्यालय से बाहर मूर्ति स्थलों पर होने लगी है, इसलिए कहते हैं ,भाजपा युक्त कांग्रेस को ,, भाजपाइयों से मुक्त करो , कांग्रेस युक्त भाजपा बनती है , तो बन जाए , लेकिन कांग्रेस को , अवसरवादियों , भ्रष्टाचारियों ,,गद्दार , दल बदलने वालों से आज़ाद करो , कांग्रेस को कांग्रेस के सिध्दांत , संविधान , नीति नियम ,, विधि नियमों पर फिर से चलाने के प्रयास तो करो , लोग खुद बा खुद , कहेंगे कहो दिल से कांग्रेस फिर से ,, ,,,,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 9829086339
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)