नेत्रदान परिवार सम्मान समारोह के दौरान संपन्न हुए दो पुण्य आत्माओं के नेत्रदान
शहर में जब नेत्रदान करने वाले परिवारों का सम्मान समारोह आयोजित हो रहा था, उसी समय शाइन इंडिया के डॉ कुलवंत गौड़ ने शहर में दो देवलोकगामियोंके नेत्रदान लिये ।
सिंधु सोशल सर्कल के सचिव और वरिष्ठ समाजसेवी समशेर परमानी ने डॉ कुलवंत गौड़ को सूचना दी कि,टैगोर नगर निवासी दीपा परमानी के आकस्मिक निधन के उपरांत पति नंदलाल और बेटे गोविंद परमानी दीपा जी के नेत्रदान करना चाहते हैं, सूचना मिलते ही डर गौड़ ने आर के पुरम मुक्ति धाम में समाज के 200 से अधिक लोगों के बीच में नेत्रदान की प्रक्रिया को संपन्न किया ।
इसी नैत्रदान प्रक्रिया के दौरान विज्ञान नगर निवासी संस्था के ज्योति मित्र पीयूष जैन के पिताजी रिखब चंद जैन का आकस्मिक निधन हुआ, पीयूष ने तुरंत ही डॉ० गौड़ को सम्पर्क किया,डॉ गौड़ ने परिवार की सभी सदस्यों के बीच में नेत्रदान प्रक्रिया को संपन्न किया । ज्ञात हो की, इसी परिवार से रिखबचंद के दो भाइयों नेमीचंद,त्रिलोक चंद,और बहनोई प्रेमचंद का भी नैत्रदान हुआ है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)