. जयपुर से आये, पर्यटकों के साथ नैत्रदान पर चर्चा
कल
जयपुर से नर्सरी पार्क योग परिवार के 40 सदस्यों का एक दल, कोटा भ्रमण पर
आया । इस दल के प्रमुख और आई बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान, जयपुर के सदस्य रवि
कामरा ने बताया कि कोटा संभाग राजस्थान के कार्य में काफी समय से उत्कृष्ट
कार्य कर रहा है इसी संदर्भ में गांव में किस तरह से बड़े नेत्रदान का
अभियान विषय पर एक लघु वार्ता का आयोजन त्रिकूटा भवन पर किया गया ।
सदस्यों
का स्वागत संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन की सचिव डॉ संगीता गौड़ ने किया ।
नेत्रदान अभियान के बारे में संबोधित करते हुए डॉ कुलवंत गौड़ ने बताया
कि,ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में,लोग नेत्रदान से जुड़ी भ्रांतियों के
सही ज़वाब न मिल पाने के कारण,आगे आकर सहयोग नहीं कर पाते हैं ।
दल
के सदस्यों को बताया गया कि,कोटा संभाग में ग्रामीण क्षेत्रों में
नेत्रदान की जागरूकता को बढ़ाने के लिये,शाइन इंडिया ने ज्योति रथ वाहन
तैयार किया है,जिसमें नेत्रदान की प्रक्रिया और भ्रांतियों के निवारण को
बड़ी टीवी के माध्यम से गाँव-गाँव में दिखाया जाता है । लोग टीवी में अपने
सामने ,नेत्रदान की काफी सरल प्रक्रिया को देखते है,और जानते है कि,चेहरे
पर किसी तरह की विकृति नहीं आती है और ना कोई रक्त बहता है ।
40
सदस्यीय इस दल में जयपुर शहर के कई प्रतिष्ठित व शीर्ष पदों पर से रहे
सेवानिवृत आईएएस,आईपीएस,बैंक से जुड़े अधिकारी,चीफ़ इंजीनियर और व्यवसायी
मौजूद थे । पूर्व आईएएस अधिकारी श्री विनोद कपूर, पूर्व पुलिस अधिकारी श्री
सुभाष बिश्नोई,पूर्व बैंक अधिकारी श्री पीसी मित्तल ,श्री नरेश
गुप्ता,व्यवसायी श्री रमेश जलान ,श्री राम अवतार अग्रवाल ,श्री महेश
खंडेलवाल मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)