इस साल का राष्ट्रीय स्तर जेसीआई अवार्ड,शाइन इंडिया को
2. नैत्रदान के कार्यों के लिये,राष्ट्रीय स्तर जेसीआई अवार्ड शाइन इंडिया को
3. बेंगलुरु में,शाइन इंडिया को मिलेगा,राष्ट्रीय स्तर जेसीआई अवार्ड
जेसीआई इंडिया प्रतिवर्ष देशभर से प्राप्त हुए,अवार्ड एप्लिकेशन में से तीन ऐसे लोगों का चयन करती है,जो अपने कार्यक्षेत्र में न सिर्फ सर्वश्रेष्ठ कार्य कर रहे हैं,बल्कि जिन्होंने हमारे भारत देश का मान अपने सेवा कार्यों से विदेशों में भी बढ़ाया है ।
जैसी नम्रता जोशी जॉन प्रेसिडेंट जॉन 5 ने बताया कि,दो माह से चल रही चयनित प्रक्रिया के बाद ,कोटा की समाज सेवी संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक डॉ कुलवंत गौड़ का नाम इस राष्ट्रीय अवार्ड में चयन किया गया है । इस अवार्ड को जेसीआई कॉन्फ्रेंस -नेको 2023 में बैंगलोर की हिल्टन होटल में 26 दिसंबर, मंगलवार को दिया जायेगा ।
जेसी डॉ शुभी गुप्ता ने बताया कि,यह जेसीआई कोटा सुरभि और पूरे कोटा के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि,उनके द्वारा चयनित शाइन इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक डॉ कुलवंत गौड़ को यह अवार्ड दिया जाएगा । यह अपने आप में एक इतिहास रचने के बराबर है,इस अवार्ड को जेसीआई इंडिया के नेशनल प्रेसिडेंट और जेसी नम्रता जोशी )जोन प्रेसिडेंट जॉन 5 जेसीआई इंडिया ) की उपस्थिति में दिया जाएगा।
शाइन इंडिया फाउंडेशन को, ज़मीनी स्तर पर सेवा कार्य के लिये,उनकी श्रेष्ठ उपलब्धियों के लिये एवं अभियान को 11 वर्षो से अनवरत चलाये रखने के लिये,उनकर उत्तम सामाजिक कार्य को ध्यान में रखते हुए दिया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)