आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

26 दिसंबर 2023

ज्योति-मित्रों के सहयोग से सम्पन्न हुए नैत्रदान

 

ज्योति-मित्रों के सहयोग से सम्पन्न हुए नैत्रदान


सोमवार को शाइन इंडिया फाउंडेशन के ज्योति-मित्रों के सहयोग से संभाग में 2 देवलोकगामियों का नैत्रदान सम्पन्न हुआ। 

संस्था के ज्योति-मित्र डॉ पी एस झा व आदर लुंकड़ ( लायन्स क्लब कोटा हाड़ौती के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष ) की सूचना पर वल्लभबाड़ी निवासी श्री भरत तापड़िया जी का आकस्मिक निधन हुआ। भाई शांतनु तापड़िया व परिवार के सदस्यों को प्रेरित करने पर, वल्लभ बाड़ी स्थित तापड़िया निवास पर ही नैत्रदान सम्पन्न हुआ ।

इसी क्रम में सोमवार देर रात को बारां के ज्योति-मित्र हितेश खंडेलवाल ने सूचना दी कि,दीन दयाल पार्क निवासी, शंभु पोरवाल की माता जी कैलाशी बाई का भी हृदयाघात से आकस्मिक निधन हुआ है,परिजन नैत्रदान के लिये तैयार सहमत हैं । 

सूचना मिलते ही,शाइन इंडिया और बीबीजे चेप्टर के तकिनीशियन उत्कर्ष मिश्रा कोटा से बारां के लिऐ रवाना हुए,देर रात कैलाशी बाई का नैत्रदान शाइन इंडिया के सहयोग से सम्पन्न हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...