आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

09 दिसंबर 2023

टोंक स्थित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध ऐतिहासिक अरबी फारसी शोध संस्थान के संस्थापक निदेशक कई भाषाओं के ज्ञाता, राष्ट्रपति ऐवारडेड साहिबज़ादा शौकत अली साहब का आज इन्तिक़ाल हो गया

 टोंक स्थित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध ऐतिहासिक अरबी फारसी शोध संस्थान के संस्थापक निदेशक कई भाषाओं के ज्ञाता, राष्ट्रपति ऐवारडेड साहिबज़ादा शौकत अली साहब का आज इन्तिक़ाल हो गया, उनके निधन से टोंक सहित देश भर के लोग सदमे में हैं, साहिबज़ादा शौकत अली खान किसी पहचान के मोहताज नहीं, टोंक में उन्होंने टोंक इतिहास सम्बंधित विभिन्न भाषाओं में , विभिन्न लेखकों द्वारा लिखित पुस्तकों, पांडुलिपियों को संग्रहित किया, ओर राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त कर विश्व स्तरीय शोध कार्य के लियें अरबी फारसी शोध संस्थान के संस्थापक निदेशक बने, 4 दिसम्बर 1978 से लगातार इस संस्थान को विश्व स्तर पर रिसर्च स्कॉलर्स के लियें महत्वपूर्ण साबित किया, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंन्त्री, साहित्यकार, फनकार , फ़िल्म अभिनेता हर वर्ग से जुड़े लोग यहां आकर शौकत साहब की पीठ थपथपाते रहे हैं, इनके इस कार्य के लियें , भारत सरकार, राज्य सरकार सहित सैकड़ों संस्थाओं ने इन्हें राष्ट्रीय, राज्य, ज़िला स्तर के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा है, इनके सुपुत्र भी इस इदारे के निदेशक रह चुके हैं, अरबी, फारसी, उर्दू, अंग्रेज़ी, हिंदी भाषा में साहिबज़ादा शौकत साहब महारत हाँसिल किये हुए थे, महाज्ञानी थे , ओर सेवानिवृत्ति के बाद सूफी संत के रूप में अपना जीवन यापन आम ज़रूरतमंद , प्रताड़ित लोगों के लियें अपने इल्म के ज़रिए मददगार बने हुए थे, टोंक में उनके रूहानी इलाज से कई मरीजों को शिफा भी मिलती रही है, उनके निधन पर टोंक , राजस्थान पूरा देश स्तब्ध है, टोंक अरबी फ़ारसी शोध संस्थान के निदेशक मुजीब आज़ाद , रॉयल फेमिली टोंक के चेयरमेन साहिबज़ादा मोहम्मद आहमद भय्यू भाई, सेवानिवर्त्त रिसर्च ऑफिसर अनवारुन्निसा नादिरा, ह्यूमन रिलीफ सोसायटी , तहरीक ऐ उर्दू राहस्थान के प्रदेश महासचिव एडवोकेट अख़्तर खान अकेला, क्रिकेट कोच इम्तियाज़ अली नीलू, सहित टोंक , राजस्थान के सभी लोगों ने उनके निधन पर शोक जताते हुए इसे अरबी फारसी शोध संस्थान, टोंक निवासियों खासकर टोंक रॉयल फेमिली के लियें अपूरणीय क्षति बताया है, अख़्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 9829086339

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...