परिजनों ने संपन्न कराए नेत्रदान,चार को मिलेगी रोशनी
2. शहर में दो पुण्य आत्माओं के नेत्रदान संपन्न
हाड़ौती संभाग में नेत्रदान का कार्य अब काफी गति पकड़ रहा है । सोमवार को महावीर नगर एक्सटेंशन निवासी अभिमन्यु शारदा जी का आकस्मिक निधन हुआ,जिसके उपरांत संस्था के ज्योति मित्र लायंस क्लब कोटा हाड़ोती के सचिव मुकेश सक्सेना,पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष मंजू लुंकड़ व आदर लुंकड़ सहित डॉ कुलवंत गौड़ ने चारो बेटों रमेश,राजकुमार, संजय और प्रकाश को पिताजी के नेत्रदान करवाने के लिए समझाइश की। सहमति देते ही,शहर के निजी अस्पताल में नेत्रदान का पुनीत कार्य संपन्न हुआ ।
इसी
क्रम में देर रात एक बज़े खेडली फाटक, निवासी व नैत्रदान संकल्पित शारदा
दाधीच, का भी आकस्मिक निधन होने के उपरांत उनके बेटे संजीव,बेटियों
संगीता,एकता और चित्रा ने रात 3:00 बज़े, शाइन इंडिया फाउंडेशन को संपर्क कर
माताजी के नेत्रदान करवाने के लिए संपर्क किया । शारदा जी ने,स्वयं के
साथ-साथ अपने परिवार के सभी छोटे-बड़े सदस्यों को भी नेत्रदान का संकल्प
दिलाया हुआ है । ऐसे में माता जी के देवलोकगमन उपरांत ,उनकी इच्छा अनुसार
उनके नेत्रदान का पुनीत कार्य संपन्न करवाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)