शाइन इंडिया के प्रयास से मिली रोशनी
रंगबाड़ी,विवेकानंद
नगर स्थित कच्ची बस्ती में झोपड़ी बनाकर अपने पति धूलानाथ और बेटे गोकुल
के साथ अपना गुजारा कर रही,राजू बाई पिछले 2 वर्षों से आंखों की बीमारी (
धुंधला दिखाई देना,आँख में पस पड़ जाना, मोतियाबिंद और नाखूना के कारण से
परेशान थी ।
पति
भी बीमार लाचार और काफी समय से बेरोजगार है, घर का सारा खर्चा
दृष्टि-बाधित राजू बाई और उनका बेटा गोकुल ही इधर-उधर से भीख माँग कर चलाते
हैं ।
शाइन
इंडिया फाउंडेशन से लाभान्वित एक और गरीब,लाचार महिला ने ही राजू बाई को
शाइन इंडिया के जवाहर नगर स्थित कार्यालय में भेजा । संस्था सदस्यों की टीम
ने जरा भी देरी किए बिना, तुरंत ही संस्था से जुड़े, नेत्र चिकित्सकों को
दिखाया और राजू बाई का इलाज प्रारंभ किया ।
अभी
थोड़े दिनों पहले ही राजू बाई का संस्था के सहयोग से निःशुल्क ऑपरेशन हो
गया है ,और अब वह बहुत अच्छे से अपने सभी काम आसानी से कर रही है,अब वह भीख
मांगना छोड़कर घरों में झाड़ू,पोचा लगाने,बर्तन माँझने का काम करेंगी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)