आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 नवंबर 2023

आपका वोट राजस्थान के विकास ,, कल्याण , स्वाभिमान के लिए ज़रूरी ,, सभी वोटर घर से बाहर निकले , वोट ज़रूर डालें , ,,

 आपका वोट राजस्थान के विकास ,, कल्याण , स्वाभिमान के लिए ज़रूरी ,, सभी वोटर घर से बाहर निकले , वोट ज़रूर डालें , ,,
राजस्थान के विकास , राजस्थान के स्वाभिमान , राजस्थान के कल्याण के लिए, राजस्थान के हर वोटर का फ़र्ज़ है , के वोह घर से बाहर निकले , और अपने वोट का सदुपयोग कर , राजस्थान में एक लोकतान्त्रिक , स्पष्ट बहुमत वाली सरकार को निर्वाचित करे , अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में , अधिकतम वोटिंग करके , अपने अपने चहेते , विकास विज़न ,वाले रपत्यक्षी को , निर्वाचित करे , ,मतदान लोकतंत्र में महादान के नारे के साथ कोटा जिला कांग्रेस  विधि मानवाधिकार विभाग के कोटा शहर देहात बैठक में , वोटर्स को , अपने वोट का हर हाल में उपयोग करने , घर से निकल कर हर हाल में वोट देकर बेहतर सरकार के निर्वाचन के लिए अपनी ज़िम्मेदारी निभाने का आह्वान किया ,,  सी ऐ डी सर्किल स्थित वाई के एस बेन्कट हॉल में , कोटा शहर ,, कोटा देहात विधि मानवाधिकार विभाग की बैठक में बोलते हुए , प्रदेश को ऑर्डिनेटर , कोटा लोकसभा बूथ अध्यक्ष अख्तर खान अकेला ने कहा के , कोटा संभाग की 17 सीटों में से अधिकतम सीटें कांग्रेस जीत रही है , लेकिन अभी वकील साथियों को , विधि विभाग से जुड़े सदस्यों को मोटिवेशनल कार्यक्रम के तहत अपने अपने क्षेत्र में , वोटर्स को उनकी ज़िम्मेदारी के प्रति साक्षर करना है , राजस्थान के विकास , कल्याणकारी योजनाओं को जारी रखने के लिए फिर से गहलोत सरकार को लाकर, आम जनता के लिए उत्पीड़न मुक्त , वातावरण बनाने की तरफ राजस्थान को ले जाना है , अख्तर खान अकेला ने कहा ,के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह पुनिया , बूथ प्रदेश अध्यक्ष जी एस बाफना और  उनकी टीम राजस्थान भर में , घर घर सम्पर्क कर ,, राजस्थान को फिर से कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए गहलोत सरकार को लाने के लिए प्रयासरत हैं ,, बैठक में बोलते हुए , अख्तर खान अकेला ने कहा के , कोटा उत्तर , कोटा दक्षिण , लाडपुरा सहित कोटा संभाग की सभी विधानसभा सीटें , हमारे लिए चुनौती हैं , एक तरफ विकास है , दूसरी तरफ विकास में रोड़े अटकाने वाले लोग है , हमे ,, हमारे वोटर्स को ,विकास कार्यों में भागीदार बनाकर,  भविष्य में विकास और कल्याणकारी योजनाओं के अवसर के बारे में समझकर वोट के लिए मोटिवेट करना ज़रूरी हो गया है , बैठक को सम्बोधित करते हुए , प्रदेश महासचिव राजेश शर्मा ने कहा के , वर्तमान चुनाव में , ,कांग्रेस विधि विभाग से जुड़े वकील साथियों की ज़िम्मेदारियाँ बढ़ गई है , उन्हें ,खुद  अपने पक्षकारों , अपने मित्रों , सार्थियों ,, परिवार से जुड़े लोगों के साथ मिलकर कांग्रेस ने ,, राजस्थान  खासकर कोटा में जो विकास किया है , जो कल्याणकारी योजनाए आम जनता के हित में लागू की हैं , उन्हें बताकर जनता को कांग्रेस के हक़ में वोट डालने के लिए मोटिवेट करना ज़रूरी हो गया है , राजेश शर्मा ने कहा अगर कांग्रेस राजस्थान में फिर से आई तो ही ,राजस्थान का विकास , रोज़गारोन्मुखी योजनाए , कल्याणकारी योजनाए सम्भव है , वर्ना राजस्थान में दूसरी सरकार अगर गलती से आ गई तो सब कुछ बंद हो जाएगा , सिर्फ  मोहल्लों,  सड़को , और शहरों के नाम के आलावा कुछ नहीं हो पायेगा ,, बैठक को सम्बोधित करते हुए , प्रदेश सचिव राकेश गुप्ता ने कहा के , विधि विभाग किसी भी संगठन राजनैतिक दल के लिए विशेष  व्यवस्था जुटाने वाला होता यही , प्रत्याक्षी का आवेदन भरने से लेकर, मतगणना और निर्वाचन ,, निर्वाचन के बाद आरोप प्रत्यारोप मामले में , महत्वपूर्ण भूमिका विधि  विभाग की रहती है , राकेश गुप्ता ने ,  हर बूथ पर विधि विभाग के एक सदस्य को ,  सतर्क और तत्पर रहकर ,कांग्रेस के पक्ष में वोट डलवाना है ,, , बैठक में , विधि विभाग के  वरिष्ठ पदाधिकारी सलीम मोहम्मद खान ने साफ़ किया के , वर्तमान हालातों में , जब कांग्रेस ने हर वर्ग , हर धर्म , मज़हब से जुड़े लोगों का विकास ,, उत्थान किया है , ऐसे में हम वकील साथियों की ज़िम्मेदारी बनती है , के हम लोगों को , मोटिवेट कर फिर से हर जगह कांग्रेस को जिताने का आह्वान भी करे , और इस पर निगरानी भी रखे  ,, विधिविभाग के वरिष्ठ साथी, राजेश यादव ने कहा के ,  वर्तमान में कोटा में ऐतिहासिक विकास कार्य हुए है , ,राजस्थान भर में कल्याणकारी योजनाओं ,से  राजस्थान में सुखद माहौल है , और यही सच लोगो तक पहुंचाकर , उन्हें कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने के लिए हमे कोशिश करना ही चाहिए , ,अगर कांग्रेस सरकार नहीं आई  तो यह  सभी योजनाए धरी की धरी रह जाएंगी ,,, ,बैठक में शम्भु दयाल विजय ने कहा के , ,चुनाव में ही विधि विभाग को , सजग सतर्क रहकर , अपने अपने क्षेत्र के बूथों पर , तैनात रहना है , वहां अपने प्रभाव के लोगों को मोटिवेट करना है , झूंठ अफवाह फैलाकर प्रतिपक्ष जो गुमराही का माहौल बनाता है, उसे रोककर हमे सभी वोटर्स को , राजस्थान में विकास के कार्यक्रम गिनाना है , ,बैठक को सम्बोधित करते हुए ,स्वप्ना मेहरोत्रा ने कहा के , विधि विभाग कांग्रेस के पक्ष में हर बार प्रचार अभियान में जुटा रहता है , इस बार भी , महिला वकील साथियों सहित , सभी लोग अलग अलग बूथ क्षेत्रों में , कांग्रेस के पक्ष में मोटिवेशनल प्रचार से जुड़े हैं ,  स्वप्ना मेहरोत्रा ने कहा  के हमें गलत फहमी में नहीं रहना चाहिए , अंतिम क्षण तक , अधिकतम वोटों को ,कांग्रेस के पक्ष में साक्षर करना है , , ,बैठक में निकिता वर्मा ने कहा के में विधि महाविद्यालय के उपाध्यक्ष हूँ , विधि महाविद्यालय दो कमरों में चलता था , लेकिन जब हमने शान्ति कुमार धारीवाल साहब से निवेदन किया तो अब वहां तीन बढे बढे क्लास रूम एक बढ़ा हॉल , सहित बहुत निर्माण हुआ है , , कोटा देहात विधि मानवाधिकार विभाग के अध्यक्ष रमेश कुशवाह ने कहा के ,  मेरा प्रयास रहा है , के कोटा सहित संभाग की सभी सीटों पर में कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करूँ , उन्होंने कहा के विधि विभाग देहात के सभी कार्यकर्ता , पदाधिकारी , कांग्रेस के पक्ष में प्रचार प्रसार कर कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए संकल्पबद्ध ,हैं , कोटा शहर विधि विभाग के अध्यक्ष पदम् गौतम ने संचालन करते हुए कांग्रेस विधि विभाग की गतिविधियों की जानकारी दी , जबकि , जितेंद्र चौरसिया ,, कोटा दक्षिण बूथ विधासनभा अध्यक्ष संजय पाटोदी, कोटा उत्तर विधानसभा बूथ अध्यक्ष साबिर खान ,, लाडपुरा विधानसभा बूथ अध्यक्ष अभिषेक पाठक ने विधि विभाग परिवार से , अपने  अपने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से समन्वय स्थापित कर कांग्रेस के पक्ष में प्रचार प्रसार अभियान की जानकारी देते हुए , कांग्रेस को जिताने का संकल्प लिया ,, ,, , बैठक में , लाडपुरा विधानसभा के नईमुद्दीन गुड्डू के प्रतिनिधि सरपंच मोइज़ुद्दीन , कोटा दक्षिण , राखी गौतम के प्रतिनिधि , विद्याशंकर गौतम , ने भी , विधि विभाग के सभी साथियों से जीत का मंत्र कांग्रेस के पक्ष में  पढ़ने और , कांग्रेस को जिताने का आह्वान किया , जबकि कोटा उत्तर के प्रत्याक्षी शांति कुमार धारीवाल से इस बारे में विस्तृत चर्चा ,हुई , कार्यक्रम में विधि विभाग के सो से भी ज़्यादा सदस्य , पदाधिकरी उपस्थित रहे , देहात अध्यक्ष रमेश कुशवाह ने सबको दीपावली मुबारकबाद कहा और शीघ्र ही , विधि विभाग की तरफ से वृहद स्तर पर , दीपावली स्नेह मिलन समारोह के औयोजन की घोषणा की , ,अख्तर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...