समय पर परिजनों की सहमति पर संपन्न हुए नेत्रदान
शान इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से कल कोटा शहर और भवानी मंडी क्षेत्र में नेत्रदान का पुनीत कार्य संपन्न हुआ ।
कल पुरानी धान मंडी,रामपुरा निवासी अतुल नागर की धर्मपत्नी पूनम नागर का आकस्मिक निधन हुआ । अतुल काफी समय से शाइन इंडिया के नेत्रदान अभियान से प्रेरित हैं । एक वर्ष पूर्व पिता सिद्धार्थ कुमार नागर के निधन के समय,परिवार के सदस्यों की सहमति नहीं बन पाने के कारण उनका नेत्रदान नहीं हो पाया,परंतु आज पत्नी का ही निधन हुआ तो,अतुल ने स्वयं ही निर्णय लेकर नेत्रदान के लिए सहमति दे दी, इसके उपरांत रामपुरा निवास पर नेत्रदान की प्रक्रिया संपन्न हुई ।
इसी क्रम में कल देर रात भवानी मंडी निवासी पारस गोटा वाला का हृदय घात से आकस्मिक निधन हुआ,जिसके उपरांत संस्था के ज्योति मित्र कमलेश दलाल और जैन सोशल ग्रुप के रीजनल अध्यक्ष विवेक जैन परिवार के सदस्यों को नेत्रदान के लिए प्रेरित किया और सभी से सहमति प्राप्त की । ज्ञात हो कि पूर्व में पारस ने अपनी पत्नी कामिनी गोटावाला का भी मरणोपरांत नेत्रदान का कार्य संपन्न कराया था ।
माता पिता की बतायी हुई राह "नैत्रदान परिवार में परंपरा की तरह बन सके" पर बेटे प्रतीक ने तुरंत ही अपने पिता पारस गोटावाला के नेत्रदान करवाने के लिए विवेक जी और कमलेश दलाल को सहमति दी ,जिसके उपरांत कोटा से देर रात 12 बज़े,भवानी मंडी पहुंची टीम ने नेत्रदान की प्रक्रिया को संपन्न किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)