शाइन इंडिया फाउंडेशन कोटा*
1. शोक भूल,परिजन आगे आकर करा रहे हैं नैत्रदान
2. एक सप्ताह से प्रतिदिन संभाग में हो रहे हैं, नैत्रदान
नेत्रदान के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ती जा रही है एवं यह अब परंपरा का हिस्सा बनने लगा है, इसी क्रम में भवानीमंडी निवासी चंद्रप्रकाश नागर ने अपने पिता के बाद अपने स्वसुर का भी नेत्रदान करवा कर एक प्रेरणास्पद कार्य किया है।
भवानीमंडी निवासी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संपर्क प्रमुख रामस्वरूप नागर को रविवार सुबह अपने बड़े भाई चंद्रप्रकाश नागर के कोटा निवासी स्वसुर आनंदीलाल नागर (रटावद वाले) सीनियर ऑडिटर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के निधन का समाचार प्राप्त हुआ, तो उन्होंने तुरंत अपने भाई से नेत्रदान की चर्चा की, शिक्षित परिवार होने के कारण तुरंत परिवार में नेत्रदान के लिए सहमति हो गयी ।
ज्ञात हो कि,चंद्रप्रकाश नागर के पिता स्वर्गीय केसरीलाल नागर भवानीमंडी की मृत्यु के पश्चात भी परिवारजनों के द्वारा उनका नेत्रदान करवाया गया था ।
इस
नैत्रदान के ठीक उपरांत नयापुरा क्षेत्र निवासी महेंद्र कुमार जैन के
आकस्मिक निधन के उपरांत उनके चारों बेटों नरेंद्र,अजीत,आदेश व नवीन जैन ने
पिता के नैत्रदान सम्पन्न करवाने के लिये शाइन इंडिया को सम्पर्क किया।
जिसके उपरांत परिवार के सदस्यों के बीच नैत्रदान की प्रक्रिया सम्पन्न हुई
।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)