कॉर्निया संकलन के विशेष दक्षता सर्टिफिकेट से सम्मानित राजस्थान के पहले तकनीशियन बने डॉ गौड़
2. विशेष दक्षता सर्टिफिकेट से वाराणसी में सम्मानित हुए राजस्थान के पहले तकनीशियन बने डॉ गौड़
वाराणसी में नेत्रदान के क्षेत्र में देश की अग्रणी संस्था ईबीएआई,हैदराबाद एवं नेत्रोदय आई बैंक,वाराणसी के संयुक्त तत्वाधान में कॉर्निया और आई बैंकिंग की 13वीं राष्ट्रीय कार्यशाला संपन्न हुई । इस कार्यशाला में देश-विदेश के नेत्र विशेषज्ञ नेत्र शल्य चिकित्सक,कॉर्निया संकलन करने वाले टेक्नीशियन,आई बैंक मैनेजर और काउंसलर ने भाग लिया।
2 दिवसीय इस कॉन्फ्रेंस के मुख्य अतिथि एल. वी. प्रसाद आई इंस्टिट्यूट, हैदराबाद के संस्थापक निदेशक डॉ. जी. एन. राव,अध्यक्षता आई बैंक एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट मेजर जनरल डॉ.जे. के. एस. परिहार व प्रो. नम्रता शर्मा, वाइस प्रेसिडेंट, EBAI सचिव डॉ. सुजाता दास,आयोजन सचिव सुश्री उमा झंवर स्वागत समिति अध्यक्ष डॉ. अनुराग टंडन रहे। कांफ्रेंस के ऑर्गनइजिंग चेयरमैन नेत्रोदय द आई सिटी के निदेशक डॉ. अभिषेक चन्द्रा रहे।
जिसमें राजस्थान का प्रतिनिधित्व शाइन इंडिया के डॉ कुलवंत गौड़ ने किया, उन्होंने "नेत्रदान कैसे बनें जन अभियान" ? विषय पर व्याख्यान देकर,कोटा और उसके आसपास के क्षेत्रों में ज़मीनी स्तर पर, कार्य करने के अनुभवों को बताया । जिसकी सभी ने काफ़ी सराहना की, उन्होनें बताया की,किस तरह से सरल और अनवरत प्रयासों से हम नेत्रदान को न सिर्फ शहरों में बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में भी आसानी से बढ़ा सकते हैं ।
इसी कॉन्फ्रेंस में देश से कॉर्निया संकलन करने वाले टेक्नीशियन का भी ईबीएआई, हैदराबाद की ओर से मौके पर ही दक्षता परीक्षण किया गया, जिसमें सिर्फ 16 टेक्नीशियन का चयन किया गया,उसमें डॉ गौड़, ईबीएआई से अधिकृत कॉर्निया संकलन के विशेष दक्षता सर्टिफिकेट से सम्मानित राजस्थान के पहले तकनीशियन बने ।
डॉ गौड़ को नैत्रदान के क्षेत्र में विशेष कार्यों के लिए भी वर्ष 2002 के पद्मश्री अवार्डी डॉ. जी. एन. राव,ईबीएआई प्रेसिडेंट मेजर जनरल डॉ.जे. के. एस. परिहार बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के सभागार में आयोजित विशेष कार्यक्रम में सम्मानित किया गया ।
डॉ कुलवन्त गौड़
8386900102
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)