आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

26 अक्टूबर 2023

रामगंजमंडी और नैनवां में सम्पन्न हुआ बुजुर्ग का नेत्रदान

  रामगंजमंडी और नैनवां में सम्पन्न हुआ बुजुर्ग का नेत्रदान

शाइन इंडिया फाउंडेशन के लगातार प्रयासों से अब कोटा के आसपास भी नेत्रदान का प्रतिशत काफी हद तक बढ़ने लगा है । 


बुधवार दोपहर नैनवां, बूंदी निवासी महावीर प्रसाद जैन के आकस्मिक निधन के उपरांत संस्था के ज्योति मित्र सुनील मारवाड़ा ने बेटे दिनेश कुमार जैन से पिता महावीर जी के नेत्रदान करवाने के लिए समझाइश की । बेटे ने भी तुरंत ही पुनीत कार्य के लिए अपनी सहमति प्रदान कर दी । 


सुनील की सूचना पर कोटा से शाइन इंडिया फाउंडेशन की टीम 120 किलोमीटर दूर नैनवा के लिए रवाना हो गयी ।क़रीबी रिश्तेदारों और शहर के 200 लोगों की उपस्थिति के बीच में नैत्रदान की प्रक्रिया संपन्न हुई । इस नेत्रदान के कार्य में खास बात यह रही की,परिजनों ने नेत्रदान के कार्य के लिए अंतिम संस्कार का समय भी आधा घंटा लेट का कर दिया था। 


इसी क्रम में आज गुरुवार को बाजार नंबर एक,रामगंज मंडी निवासी राधेश्याम पंचोली का आकस्मिक निधन हुआ, ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष राजेंद्र पंचोली,संस्था के ज्योति मित्र संजय विजावत, दिनेश डबकरा, मोनू माहेश्वरी की समझाइश के उपरांत परिजन नेत्रदान के लिए तैयार हुए ।


परिजनों की सूचना पर सुबह 3:30 बजे कोटा से शाइन इंडिया की टीम के डॉ कुलवंत गौड़,उत्कर्ष मिश्रा रामगंज मंडी के लिए रवाना हुये ।  घर परिवार के सभी सदस्यों के बीच में नेत्रदान की प्रक्रिया सम्पन्न हुई

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...