आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

12 सितंबर 2023

जंगल का सफाया करने वाले लोग जंगल ,, को बचाने की बात करें , तो अजीब सा तो लगता ही है , ,लेकिन अब बात घड़ियाल सेंचुरी की आ गयी है , आप देखिये , केंद्र सरकार , केंद्र के वन विभाग , संबंधित लोग , कितने लेट लतीफ हैं

 जंगल का सफाया करने वाले लोग जंगल ,, को बचाने की बात करें , तो अजीब सा तो लगता ही है , ,लेकिन अब बात घड़ियाल सेंचुरी की आ गयी है , आप देखिये , केंद्र सरकार , केंद्र के वन विभाग , संबंधित लोग , कितने लेट लतीफ हैं , , उन्हें ,चार सालों से चंबल तट पर , चल  रहा चंबल रिवर फ्रटं का काम काज दिखा ही नहीं , चलो नहीं दिखा तो , चंबल रिवर  फ्रंट रिवर की खबरें ,, अख़बारों में खूब छपीं , भाजपा के सांसद लोकसभा अध्यक्ष कोटा से ही हैं , उनका कोटा में ही कार्यालय है , जबकि पास में ही , पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा सिंधिया के सुपुत्र झालावाड़ से सांसद हैं , फिर भी , इन्होने , चंबल रिवर फ्रंट का खुले आम , चल रहा काम नहीं देखा , ना विधानसभा में आवाज़ उठाई , ना ही , लोकसभा में आवाज़ उठाई , जब चंबल रिवर फ्रंट बन गया , तो फिर, उद्घाटन के वक़्त , एक दिन पहले , चंबल रिवर फ्रटं की वैधता , और अवैधता की याद आई , बात क़ानूनी है , गलत है , तो गलत है , लेकिन , इतने दिनों से कहाँ सो रहे थे , विरोध करने वाले लोग , खेर , किसी के बहकावे में आकर ,या फिर विरोध करने के लिए अगर विरोध कर भी लिया , तो कम से कम , घड़ियाल सेंचुरी , का नोटिफिकेशन तो पढ़ लेते , देख लेते , इसमें , जवाहर सागर से लेकर, कोटा बैराज तक , का इलाक़ा , फिर , केशव राय पाटन से , पाली तक का इलाक़ा , और दूसरे इलाक़े हैं , ऐसे में कोटा बैराज से , लेकर, जहां तक , यह चंबल रिवर फ्रटं बना है , इसका तो कोई ज़िक्र इस नोटिफिकेशन में ही ही नहीं , चलो , नोटिफिकेशन को तो हम गलत तरीके से पढ़ लेते हैं , लेकिन , सीमांकन के फिलर , के रूप में , खसरा नंबर , वगेरा भी क्लियर हैं , वोह लग से है , उन्हें ही पढ़ लीजियेगा , ,ऐसे में बात साफ़ है , के चंबल रिवर फ्रटं , का कोई भी इलाक़ा प्रतिन्धित हरगिज़ हरगिज़ नहीं है , सिर्फ अफवाहें फैलाकर,  कोटा के विकास , पर्यटन , सोंदर्यकरण , से दुश्मनी , कोटा के हक़ के खिलाफ एक लड़ाई है , कोटा से दुश्मनी निकालने की कार्यवाही हैं , कोटा के आर्थिक विकास , की जो भविष्य की लॉटरी है , उसे रोकने की साज़िश के अलावा कुछ नहीं , खेर गलतियां सबसे होती हैं , गलती हुई है , तो माफ़ी भी मांगिये , कोटा की जनता माफ़ भी कर देगी , और समर्थन कीजिये , कोटा के विकास को , कोटा के सोंदर्यकरण को , कोटा की जनता के लिए भविष्य के पर्यटन रोज़गार के लिए , निर्माण स्थाई रहते हैः , चाहे सरकारें आती रहें , जाती रहें , इसलिए , शहर के निर्माण से कोई रंजिश ,, कोई दुश्मनी नहीं होना चाहिए , अड़ंगेबाजी नहीं हुआ चाहिए , बस यह नोटिफिकेशन ज़रूर देख लीजियेगा , ,, प्लीज़ , प्लीज़ ,विनम्र निवेदन है , कोटा के हक़ की बात करें , कोटा के विकास के बारे में सोचें , अगर शान्ति कुमार धारीवाल ने , ,कोटा के लोगों को पर्यटन नगरी का  एक सपना दिखाया , उसे साकार करने के लिए अगर उन्होंने , एक चंबल रिवर फ्रटं , ओक्सिजोंन बनवाकर , पर्यावरण ,, पक्षी संरक्षण की शुरुआत की है , तो उन्हें शाबाशी दीजिये , प्लीज़ राजनितिक दुश्मनी , के लिए , पार्टियों की सियासत के लिए , कोटा से ,,  कोटा के विकास , कोटा के सौदंर्यकरण से दुश्मनी ना कीजिये , अगर कुछ , उन्नीस बीस , भूल चूक भी हुई है , तो नज़र अंदाज़ कीजिये , समर्थन कीजिये , केंद्र सरकार में बैठे लोगों की अगर कोटा के विकास सोंदर्यकरण के खिलाफ कोई शरारत भी होती है , तो उसे तुम मिलकर रोकिये , कोटा का विकास , कोटा का सम्मान , स्वाभिमान , ,कोटा का रोज़गार , आर्थिक व्यवस्था में सुधार के लिए आप सभी को , अपनी गलतियां सुधार कर यह सब करना ही चाहिए , , खुद अपने आप से  पूँछियेगा , और ऐसे लोग जो भी हैं , जो कोटा के विकास की  ,, कोटा के सौदर्यकरण की आलोचना , सिर्फ आलोचना , व्यक्ति विशेष , शानती कुमार धारीवाल की वाहवाही से चिढ कर , नाराज़ होकर कर रहे हैं , तो प्लीज़ ,सोचिये , बात व्यक्ति की नहीं , बात , कोटा के सम्मान और स्वाभिमान की है , जिसने इसको संरक्षण दिया है , विकास और सोंदर्यकरण की उड़ान दी है  ,, उसकी पीठ नहीं  थपथपा ,सकते  , उसे शाबाशी नहीं दे सकते , तो प्लीज़ , चुप तो रहिए , अड़ंगे जो भी फालतू के आएं , बढ़ाओ मत , उन्हें दूर करने के लिए , हर सम्भव मदद तो कीजिये , प्लीज़ , अख्तर खान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...