वक्फ की सम्पत्तियों का होगा सदुपयोग, विकास के नए आयाम स्थापित करेंगे : डॉ. इकराम
- वक्फ विकास परिषद के वाइस चेयरपर्सन डॉ. इकराम खान का कोटा पहुंचने पर भव्य स्वागत
कोटा.
राजस्थान सरकार वक्फ विकास परिषद के वाइस चेयरपर्सन डॉ. इकराम खान के नियुक्त होने के बाद पहली बार कोटा आगमन पर कई संगठन और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका कई जगह भव्य स्वागत किया। जयपुर से कोटा आते वक्त कई जगह लोगों ने माल्यार्पण कर व साफा बांधकर उनका स्वागत किया। टोंक, निवाई, हिण्डोली, बूंदी,व कोटा में बडगांव चौराहा, नयापुरा चौराहा, सर्किट हाउस सहित कई जगह स्वागत किया गया। सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में डॉ. इकराम खान ने कहा कि जयपुर सचिवालय में कार्यभार ग्रहण कर कोटा पहुंचे हैं। उनका प्रयास रहेगा कि राजस्थान में वक्त विकास परिषद के नियमों के अंतर्गत प्रदेश में डवलपमेंट हो। शीघ्र ही लोगों से सुझाव लिए जाएंगे साथ ही सभी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए वक्फ की सम्पत्ति का सदुपयोग होगा। वहीं नए कार्यों के माध्यम से विकास के नए आयाम स्थापित करने का पूरा प्रयास होगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जो अहम जिम्मेदारी दी है उसका पूर्ण निष्ठा से पालन कर सरकार की योजनाओं के अनुसार आमजन को जो भी लाभ दिया जा सकता है वह दिया जाएगा। वक्फ विकास परिषद में जो भी सम्पत्तियां आती हैं उनका क्या बेहतर उपयोग किया जा सकेगा, आय के नए संसाधन डवलप कर हर संभव प्रयास रहेगा की राजस्थान में एक नया इतिहास रचा जा सके। उन्होंने कहा कि मुख्यममंत्री और आला कमान के निर्देशों की पालना के साथ जैसा भी वहां से आदेश होगा वह कार्य किया जाएगा। विधानसभा चुनाव लडने के सवाल पर भी उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री का आदेश होगा तो वह जहां से कहेंगे चुनाव भी लडेंगे और यदि एक कार्यकर्ता के रूप में काम करने का आदेश मिलेगा तो वह भी करेंगे। सर्किट हाउस में प्रबुद्ध जन, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम जन ने डॉ. इकराम का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर जिला वक्त बोर्ड के अध्यक्ष सरफराज अंसारी, पूर्व जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग अख्तर खान अकेला, हज कमेटी के वाईस चेयरमैन तबरेज पठान नयापुरा व्यापार संघ अशोक चांदना महामंत्री महेश आहूजा, राकेश गुप्ता, मनोनीत पार्षद लाला भाई टावर वाले, नायब सदर साजिद जावेद, रशीद कादरी, इकराम आजाद, अजीज अंसारी विपिन बरथूनिया, अशोक , आरिफ मिर्जा, महामंत्री रमेश राजा, अब्दुल आमीन संभाग अध्यक्ष रकमा मिर्जा जुल्फिकार रकमा जिला अध्यक्ष रमीज राजा महासचिव रकमा., पूर्व सरपंच मोइन खान आकिब मिर्घा पार्षद दीपक शर्मा, शाहिद खान, रफीक पठान पूर्व सरपंच, काजी अशफाक मोहम्मद, सदर काजियान पंचायत बारां, शरीफ खान, सलीम शेरी सहित कई लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)