सांस्कृतिक संध्या में जीवंत हुई राजस्थानी संस्कृति
मुख्यमंत्री एवं प्रदेश के मंत्रीगण बने कोटा के पर्यटन नगरी की ओर बढते कदम के साक्षी
भव्य आतिशबाजी के साथ हुआ रंगारंग समारोह का समापन
कोटा 13 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य में बुधवार को सांय महाराव उम्मेदसिंह स्टेडियम में रंगारंग सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेशभर के 250 से अधिक लोक कलाकारों ने लोकगीतों पर प्रस्तुतियां देकर राजस्थानी संस्कृति को साकार किया। कोटा के पर्यटन नगरी की ओर बढते कदम के साक्षी बने प्रदेश के स्वायत्त शासन मंत्री श्री शांति धारीवाल, शिक्षा मंत्री श्री बीडी कल्ला, उद्योगमंत्री श्रीमती शकुन्तला रावत, पूर्व शिक्षामंत्री श्री गोविन्दसिंह डोटासरा विभिन्न बोर्ड निगमों के अध्यक्ष एवं विधायक गण।
महाराव उम्मेदसिंह स्टेडियम में आयोजित समारोह में बीणा संस्थान की ओर से भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। लोक कलाकारों के दल ने राजस्थान की संस्कृति एवं वैभव को प्रस्तुत करते ’’ये धरती धोरा री’’ लोक गीत के माध्यम से कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए राजस्थान की विशेषताओं को साकार किया। कोटा की विशेषताओं को रेखाकिंत करता तैयार किया गया गीत ‘‘ देश की धड़कन कोटा‘‘ की मनप्रीत सिंह ने अपने स्वरों से लाईव प्रस्तुति देकर कोटा की विशेषताओं को संजीव किया।
कलाकारों के दल ने पर्यटकों के आतिथ्य को प्रदर्शित करता पधारों म्हारे देश‘ लोकगीत के माध्यम से पर्यटकों को कोटा आने के लिए आमंत्रित किया। लोकनृृत्य एवं लोकगीतों की श्रृखंला में चिरमी लोकनृत्य, कालबेलिया लोकनृत्य, घूमर तथा बृज का मयूर लोक नृत्य की भव्य प्रस्तुति देकर कोटा के पर्यटन की दिशा में बढते कदम को साकार किया।
एक ही मंच पर विभिन्न शैलियों के लोकनृत्य एवं लोकगीतों की प्रस्तुति देखकर कोटा के नागरिक प्रफुल्लित हो गये। प्रत्येक गीत की प्रस्तुति के साथ नागरिकों ने तालिया बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।
समारोह का भव्य समापन रंगीन आतिशबाजी के साथ किया गया। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह, पुलिस महानिरीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा, जिला कलक्टर ओ.पी. बुनकर, महापौर कोटा उत्तर मंजू मेहरा, दक्षिण राजीव अग्रवाल, अमित धारीवाल, यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बडी संख्या में शहर के नागरिक उपस्थित रहे।
---00---
कोटा वासियों को मिली गार्डन ऑफ जॉय (ओक्सीजोन) पार्क की सौगात
कोटा,13 सितम्बर। कोटा नगर विकास न्यास द्वारा शहर की घनी आबादी के बीच लगभग 30 हेक्टेयर क्षेत्रफल में ऑक्सीजोन सिटी पार्क विकसित किया गया है। यह पार्क 85 प्रतिशत हरियाली एवं जल स्रोतों से प्राकृतिक रूप से आच्छादित है, जो आमजन के साथ ही कोचिंग छात्र-छात्राओं को तनाव मुक्त वातावरण उपलब्ध करवाएगा। ऑक्सीजोन सिटी पार्क का कार्य 17 फरवरी 2020 को प्रारम्भ हुआ था और करीब 3 वर्ष की अवधि में इसका कार्य पूर्ण हुआ। लगभग 120 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित यह पार्क 75 एकड़ भूमि पर बना है और कोटा शहर के लिए एक अनुपम सौगात है।
पार्क में एक पहाड़ी (आर्ट हिल) बनाई गई है, जो आगन्तुकों के खास आकर्षण का केंद्र होगी। यह 180 मीटर लम्बी मानवनिर्मित पहाड़ी है, जो पर्यटकों के भ्रमण को रोमांचकारी बनाएगी। इसी प्रकार, पार्क के बीच मे लगभग 1200 मीटर लम्बी एवं 12.15 मीटर चौडाई में निर्मित नहर आगन्तुकों को प्रकृति के करीब होने का अहसास करवाती है। इस नहर में बोटिंग का लुत्फ आगंतुकों को तरो-ताजा कर देगा। पार्क के दोनों प्रवेश द्वारों पर दो विशाल फाउण्टेन भी आगन्तुकों के लिए प्रमुख आकर्षण होंगे।
मन को सुकून देगा पक्षियों का कलरव -
पार्क में एक विशाल पक्षीशाला (ऐवियरी) का निर्माण किया गया है, जिसमें विभिन्न प्रजातियों के लगभग 200 देशी-विदेशी पक्षियों का कलरव आगंतुकों को रोमांचित करेगा। परिंदों का कलरव ना केवल वातावरण में मिठास घोलेगा बल्कि मन को सुकून का अहसास भी करवाएगा।
अनूठा है इनवर्टेड पिरामिड-
पार्क के एक खूबसूरत स्थान इर्टनल गार्डन मे 12 गुणा 12 मीटर चौड़े एवं 9 मीटर ऊंचे इन्वर्टेड पिरामिड का निर्माण किया गया है। इस पिरामिड पर 3-डी प्रोजेक्शन द्वारा मेपिंग होगी। यह पिरामिड अपने आप में अनूठा है, जो आगंतुकों को रोमांच का अहसास करवाता है। खास तौर से युवाओं में इस प्वाइंट पर फ़ोटो और सेल्फी का क्रेज देखते ही बनता है।
आकर्षण का पर्याय प्रतिमाएं -
पार्क में 15 मीटर ऊंची गन मेटल से बनायी गई प्रतिमाएं जैसे ट्री मेन, नॉलेज इज फ्रीडम, सेव द अर्थ आदि अपने आप में एक संदेश देती नजर आती है। यहां एक ग्लास हाउस (शीशमहल) का निर्माण भी आधुनिकता का पर्याय है।
डक पौंड -
पार्क में 10 मीटर की ऊंचाई पर 45 गुणा 40 मीटर का डक पौंड बनाया गया है। ऑक्सीजोन में डक पौंड में से 320 मीटर लम्बा एक अत्यधिक आकर्षक झरना पेड़-पौधों के बीच में से कल-कल बहता हुआ नहर में मिलता है, जिसका प्राकृतिक सौन्दर्य देखते ही बनता है। यहां बतखों को कलरव करते देख सुकून मिलता है। पार्क में नहर के ऊपर दो स्टोन ब्रिज, एक वुडन ब्रिज व एक रैम्प ब्रिज का निर्माण भी किया गया है।
बच्चों के मनोरंजन के लिए किड्ज जोन -
गार्डन ऑफ जॉय में फूड जोन, कैफे, सिटी बाजार, एम्पीथियेटर आदि के निर्माण के साथ-साथ बच्चों के आकर्षण के लिए किड्स जोन भी बनाया गया है। जिसमें विभिन्न प्रकार के झूले, फिसलपट्टी, सी - सॉ आदि स्थापित किए गए हैं। साथ ही, युवाओं के लिए ओपन जिम व सीनियर सिटीजन के लिए अलग से जोन भी बनाया गया है।
बॉटनिकल गार्डन में मिलेगा मनोरम माहौल
सिटी पार्क में हरियाली के लिए 2 लाख से अधिक श्रब्स, ग्राउण्ड कवर, सीजनल फ्लावर्स आदि लगाकर बॉटनिकल गार्डन, श्रब्स गार्डन के रूप विकसित किये गये है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)