आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

26 सितंबर 2023

28 सितम्बर को निकलने वाले आदर्श जुलूस ए ईद मिलादुन्नबी की तय्यारियाँ पूर्ण

 

28 सितम्बर को निकलने वाले आदर्श जुलूस ए ईद मिलादुन्नबी की तय्यारियाँ पूर्ण
कोटा, 26 सितम्बर
जलसा , जुलूस ईद मिलादुन्नबी कमेटी के अध्यक्ष नियाज़ अहमद निक्कू, हाजी हशरुद्दीन पठान व आसिफ़ ख़ान ने प्रेस बयान जारी कर बताया है कि तंज़ीम उलमा व इमाम अहले सुन्नत की सरपरस्ती मे चाँद की तारीख़ के मुताबिक़ ईद मिलादुन्नबी का आदर्श जुलूस 28 सितम्बर को सुबह 9 बजे बम्बूल वाले बाबा की दरगाह से शुरू होकर अग्रसेन चोराहे से उम्मेद क्लब होता हुआ दरगाह शेर वाले बाबा पर जलसे में बदल जाएगा जहाँ सलातो सलाम व दुआ के बाद लंगरे पाक़ तकसीम होगा।
इस सम्बंध में जुलूस के तय्यारियों की महत्वपूर्ण बैठक आज दरगाह शेर वाले बाबा पर मोलाना फ़ज़्ले हक़ एवं मोलाना सय्यद तफज़्ज़ुल रहमान की सरपरस्ती में हुई जिसमें निर्णय लिया गया की आदर्श जुलूस में कोई बग्घी, घोड़े ,ऊँट, डीजे वगेरह नहीं रहेंगे चार पहिया दो वाहन होंगे ,जिसमें बच्चे नाते पाक़ पेश करते हुए चलेंगे॥ उलमा ए किराम के हाथों में अमन के सफ़ेद झण्डे व तख़्तियाँ होंगी जो अमन शान्ति का संदेश देंगी। हुज़ूर की बारगाह में दुरूद शरीफ़ पढ़ते हुए पैदल चलेंगे ॥
जुलूस कमेटी का संयोजक इलयास अंसारी को बनाया गया। मीटिंग में मोलाना सईद मुख़्तार, मोलाना अलाउद्दीन अशरफ़ी , मौलाना इदरीस रज़ा, क़ारी मक़सूद रज़ा , हाफ़िज़ इब्ने अली , मौलाना कमरूद्दीन अशरफ़ी, अख़्तर खान अकेला एडवोकेट , हाजी शाहिद सदर मदरसा कमेटी व तबरेज़ पठान व शहर की मस्जिद मदरसा कमेटियों के पदाधिकारी मोजूद रहे।
- आसिफ़ खान
9829035868

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...