आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

06 अगस्त 2023

कोटा यूँ ही किंगडम और इंडिया बनने की तरफ बढ़ रहा है , कोटा यूँ ही एजुकेशन सिटी बन जाता है , कोटा यूँ ही , राजस्थान का कानपुर , औद्योगिक शहर बन जाता है , कोटा यूँ ही , आकर्षक पर्यटन , खूबसूरत शहर नहीं बन जाता है , कोटा यूँ ही , देश भर के ही नहीं , विश्व स्तर के लोगों के लिए , नामचीन शहर बन जाता है

 कोटा यूँ ही किंगडम और इंडिया बनने की तरफ बढ़ रहा है , कोटा यूँ ही एजुकेशन सिटी बन जाता है , कोटा यूँ ही , राजस्थान का कानपुर , औद्योगिक शहर बन जाता है , कोटा यूँ ही , आकर्षक पर्यटन , खूबसूरत शहर नहीं बन जाता है , कोटा यूँ ही , देश भर के ही नहीं , विश्व स्तर के लोगों के लिए , नामचीन शहर बन जाता है , इसके लिए  यहां एक ही परिवार के नेतृत्व को , अपना सुख चेन , सब समर्पित कर , कोटा के बारे में सोचना पढ़ता है , कोटा को विकसित करने , खूबसूरत करने , कोटा को , कोटा बनाने के लिए , अपने वक़्त की क़ुर्बानियां देना पढ़ती हैं , रातों को जगना पढ़ता है , तब कहीं जाकर यह खूबसूरत कोटा ,, कोटा कहलाता है , ,जी हाँ दोस्तों , रिखब चंद धारीवाल ,, सभी जानते है , धारीवाल परिवार के प्रमुख रहे , पहली पीढ़ी के मंत्री बने , उन्होंने कोटा में उद्योग विकसित करने  के लिए प्रयास किये , सकारात्मक माहौल बनाया , और फिर कोटा ,, रोज़गार का शहर , उधोगों का शहर बन गया ,, देश भर में औद्योगिक नगरी की पहचान बनी  फिर दूसरी पीढ़ी के शांति कुमार धारीवाल ,, जिन्होंने सांसद की हैसियत से कोटा को केंद्रीय प्रोजेक्ट दिलवाये , कोटा को , स्टेशन क्षेत्र की व्यवस्थाएं दिलवाई , एयरपोर्ट के लिए संघर्ष किया , इसके पूर्व , जिला प्रमुख के नाते ,, जब बारां भी कोटा में शामिल था , किसानों के लिए , विकास योजनाए शुरू की , लोगों को रोज़गार दिए , आधारभूत ग्रामीण ढांचा मज़बूत किया और अब , देश देख रहा है , शिक्षा नगरी को मज़बूत बनाने के लिए सकारात्मक माहौल दिया , उनके भवन , उनके हॉस्टल बनने के लिए , सहूलियतें दीं ,, कोटा को सेवन वंडर , खूबसूरत गार्डन , खुली सड़कें , ऑक्सीज़न पार्क , मयूर पार्क , चंबल रिवर फ्रंट , नगर निगम के दो हिस्से , कोटा उत्तर , कोटा दक्षिण , सोंदर्यकरण ,  शार्ट कट सम्पर्क सड़कें , अस्पताल , चिकित्सा सुविधाएं ,  समाजों के अपने भवन , विष्वविधयलय के लिए सकारात्मक माहौल , एयरपोर्ट के लिए आसान राह , सब कुछ तो शानतिकुमार धारीवल ने ,देकर  कोटा को , देश भर में सर्वोच्च ,, प्रथम बनाने की कोशिशें कामयाब कर दी हैं , फिर अमित धारीवाल तीसरी पीढ़ी के , चौबीस घंटे , आम जनता के साथ , उनकी समस्याओं के समाधान के लिए खड़े हैं ,  कोटा के विकास और सौदंर्यकरण कार्यों के निगराकार हैं ,, डॉक्टर एकता धारीवाल जो इस परिवार की बहु हैं , वोह महिलाओं के  दर्द में शामिल है , कोटा में ही , महिलाओं के मासिक धर्म के वक़्त होने वाली प्रॉब्लम्स , बिमारियों , कैंसर जैसे रोगों से बचाने के लिए , एक मुहीम सेनेटरी नेपकीन की चली , जो राजस्थान और देश भर में शुरू हुई , यहां तक की इस पर मोटिवेशनल फिल्म तक बनाना पढ़ी , ,अब गर्वित धारीवाल चौथी पीढ़ी , जो इस व्यवस्था पर एक वोटर के नाते , एक नागरिक के नाते , पूरी ज़िम्मेदारी से निगरानी और सुझावों के साथ , जुड़ गए है , तो जनाब पीडियां लग गयी हैं  इस कोटा को निखारने , कोटा को संवारने के लिए सिर्फ एक धारीवाल परिवार की , रिखब चंद धारीवाल एडवोकेट भी थे , तो शांति कुमार धारीवाल एडवोकेट भी हैं , अमित धारीवाल एडवोकेट तो नहीं लेकिन सन ऑफ़ एडवोकेट , फादर ऑफ़ एडवोकेट , हैं , जबकि गर्वित धारीवाल चौथी पीढ़ी एडवोकेट हैं , तो जनाब इस कोटा को , चमन करने , खूबसूरत करने , आकर्षक करने , विश्व स्तरीय पहचान देने के मामले में सटीक प्रयासों के लिए , धारीवाल की सभी पीडियों के लिए सेल्यूट तो बनता है, , ,, ,बधाई बनती है , मुबारकबाद बनती है , और अब जब इलेक्शन का वक़्त है , तो वोटों के ज़रिये , एक मुश्त समर्थन के ज़रिये , पुरस्कार के रूप में , इन्हे एक तरफा वोटिंग देने की ज़िम्मेदारी तो बनती है , , अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...