*ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के नेत्रदान संकल्प से नेत्रदान जागरुकता पखवाड़ा कार्यक्रम प्रारंभ*
राष्ट्रीय
अंधता निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत 25 अगस्त से 8 सितंबर तक पूरे भारतवर्ष
में नेत्रदान जागरुकता पखवाड़ा कार्यक्रम मनाया जा रहा है । इसी जागरूकता
कार्यक्रम के अंतर्गत हाडोती संभाग में नेत्रदान-अंगदान और देहदान की
जागरूकता के लिए कार्य कर रही संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन द्धारा आज
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने अपना नेत्रदान का संकल्प पत्र
भरा ।
कावेंद्र सिंह जी
ने शहर वासियों को नेत्रदान जागरूकता कार्यक्रम की बधाई देते हुए कहा कि,
कॉर्निया कि अंधता को, नेत्रदान के माध्यम से मिलने वाले कॉर्निया
प्रत्यारोपण से ही दूर किया जा सकता है, मृत्यु के बाद होने वाला यह पुण्य
कार्य न सिर्फ पुण्य-आत्मा को मोक्ष दिलाने में सहायक होता है बल्कि यह
परिवार के शोक को भी कम करता है ।
शाइन
इंडिया फाउंडेशन के डॉ कुलवंत गौड़ ने बताया कि, नेत्रदान जागरुकता
पखवाड़ा,कार्यक्रम में इस बार अधिकतर कार्यशालाओं का आयोजन ग्रामीण
क्षेत्रों में किया जायेगा,जिसके अंतर्गत रात्रि चौपाल कार्यक्रम, जागरूकता
रैली और ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में नेत्रदान जागरुकता कार्यशालाओं
को आयोजित किया जाएगा ।
*नेत्रदान जागरुकता पखवाड़ा कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर दो पुण्य-आत्माओं के नेत्रदान*
पखवाड़ा
कार्यक्रम की शुरुआत में ही आज 2 घंटे में दो पुण्य आत्माओं के नेत्रदान
संस्था के माध्यम से संपन्न हुए । संस्था के ज्योति मित्र राजीव गुप्ता ने
सूचना दी कि,उनकी बहन प्रीति गुप्ता का आकस्मिक निधन हुआ है और हम सभी उनकी
आंखों का दान करना चाहते हैं,लायन्स क्लब कोटा के अनिल गुप्ता के सहयोग से
प्रीति जी का नेत्रदान का कार्य संपन्न हुआ।
2
घंटे बाद ही वल्लभबाड़ी निवासी निशांत श्रीवास्तव के निधन की सूचना, संस्था
के ज्योति मित्र सुनील पांचाल से प्राप्त हुई जिसके उपरांत उनका भी
नेत्रदान निवास स्थान पर सभी क़रीबी रिश्तेदारों के बीच में संपन्न हुआ ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)