हाडोती में आठ विधानसभा सीटों पर ब्राह्मणों ने की टिकट की मांग
राजनीतिक पार्टियों को चेताया
*हाडोती ब्राह्मण समाज की संगोष्ठी हुयी संपन्न*
संगोष्ठी के संयोजक राजेंद्र शर्मा ने बताया कि दोनों ही प्रमुख पार्टियां ब्राह्मण समाज की लगातार उपेक्षा करती आ रही है इस कारण पूरे राजस्थान में सभी पार्टियों के कूल मिलाकर 17 ब्राह्मण विधायक रह गए हैं हाडोती क्षेत्र में मात्र दो ब्राह्मण विधायक रह गए हैं । अब यह स्थिति बर्दाश्त नहीं कि जाएगी, दोनों ही प्रमुख पार्टियों से मांग रखी जाती है की हाडोती क्षेत्र में ब्राह्मण बहुल क्षेत्रों की 8 सीटों पर ब्राह्मण प्रत्याशियों को ही टिकट देवे। ब्राह्मण कल्याण परिषद के संयोजक अनिल तिवारी ने सभी प्रमुख पार्टियों के प्रदेश अध्यक्षों को जल्दी ही, व्यक्तिश ज्ञापन देने की मांग की। व कहा कि ब्राह्मण अब ब्राह्मण को ही वोट देगा। डॉ अनिल शर्मा ने ब्राह्मण समाज के युवा वर्ग से आरक्षण के कारण हो रही कुंठा से अवगत कराया संचालन कर रहे श्री रमेश शर्मा ने ओबीसी आरक्षण 21% से बढ़ाकर 27% करने की घोषणा पर रोष व्यक्त किया। रघुवीर शर्मा ने कोटा में ब्रह्मण बैंक की स्थापना का सुझाव दिया जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। कोटा इंटरनेशनल सोसाइटी के कमल शर्मा ने ब्राह्मण एकता पर जोर दिया । इसके साथ ही कोटा मेडिकल कॉलेज का नाम परशुराम कॉलेज रखने का प्रस्ताव पास किया गया व विश्वविद्यालय के जनक आचार्य चाणक्य की प्रतिमा को भी विश्वविद्यालय में स्थापना करने पर चर्चा की ।
बहुत हुई ब्राह्मणों की अपेक्षा अब बर्दाश्त नहीं
विभिन्न राजनीतिक दलों के द्वारा ब्राह्मणों की अपेक्षा करने पर ब्राह्मण जनों ने रोष व्यक्त किया ब्राह्मण समाज के विभिन्न जिलों से आए पदाधिकारियों ने ब्राह्मण समाज को पर्याप्त प्रतिनिधित्व देने के लिए दबाव बनाने पर छोड़ दिया साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर ब्राह्मण को टिकट नहीं दिए जाएंगे तो पार्टियों का बहिष्कार किया जाएगा हाडोती ब्राह्मणों का गढ़ है तथा 24 फ़ीसदी से अधिक ब्राह्मण हाड़ौती संभाग में निवास करते हैं जो सर्वाधिक संख्या में है
एकमुश्त मतदान करेंगे ब्राह्मण
ब्राह्मण संगठनों के विभिन्न प्रतिनिधियों की आयोजित बैठक में एक स्वर में एक साथ मतदान करने का संकल्प भी पारित किया गया ब्राह्मण प्रत्याशियों के लिए वकालत करने के लिए ब्राह्मण संगठनों की एक कमेटी बनाने का भी निर्णय लिया गया।
यह रहे उपस्थित
सनाढ्य ब्राह्मण सभा समिति के संरक्षक राजेंद्र शर्मा अध्यक्ष ओम प्रकाश टंकारिया ,महामंत्री रामस्वरूप शर्मा, कोषाध्यक्ष चंद्र कुमार पाठक, डॉ अनिल शर्मा ब्राह्मण कल्याण परिषद के अनिल तिवारी ,पंडित बृजराज गौतम, पंडित राम अवतार शास्त्री, जटाशंकर शर्मा ,पूर्व विधायक ओम प्रकाश शर्मा बूंदी ,रघुवीर शर्मा, रम्मू पंडित, बारां से कपिल देव शर्मा , झालावाड़ से ब्राह्मण समाज टीम ,बूंदी से कई समाज बंधु समेत विभिन्न तडों के ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)