ग्रेटर कोटा प्रेस क्लब को कार्य संचालन के लिए मिला भवन
- यूआईटी सचिव ने सौंपा आवंटन पत्र
कोटा.
ग्रेटर प्रेस क्लब लगातार अपनी कार्ययोजनाओं पर कार्य कर रहा है, जिसके तहत उन्होंने ग्रेटर प्रेस क्लब की गतिविधियों को संचालन के लिए यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल से भवन उपलब्ध कराए जाने के लिए मांग की थी। यूडीएच मंत्री ने आश्वस्त किया था कि शीघ्र ही भवन उपलब्ध कराए जाने का प्रयास किया जाएगा। उसके बाद यूआईटी को भवन उपलब्ध कराए जाने के लिए जगह चिन्हित करने के लिए कहा और उसी के चलते यूआईटी ने बजाज खाना लाल हवेली योजना के प्रथम तल केत की चौकी पर कार्य संचालन के लिए आवंटन पत्र सौंपा। यूआईटी सचिव राजेश जोशी ने मंगलवार को ग्रेटर प्रेस क्लब अध्यक्ष सुनील माथुर, संरक्षक केएल जैन, कय्यूम अली, कोषाध्यक्ष बद्री प्रसाद गौतम, संयुक्त सचिव चन्द्र प्रकाश (चंदू) को आवंटन पत्र सौंपा। क्लब को नया भवन मिलने पर अध्यक्ष सुनील माथुर व पूरी कार्यकारीणी ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का आभार व्यक्त किया है। माथुर ने कहा कि क्लब की गतिविधियों को अब शीघ्र ही वहां से संचालित किया जाएगा। इस अवसर पर सभी क्लब सदस्यों में हर्ष हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)