आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

22 अगस्त 2023

गांधीवादी विचारक , खादी प्रचारक , सरकार के संकट मोचक ,वकील साथियों की कल्याणकारी व्यस्थाओं के लिए प्रयासरत , गहलोत सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रचारक , क्रियान्विति के लिए प्रयासरत , पूर्व महाधिवक्ता , वरिष्ठ वकील , गिरधारी सिंह बाफना , राजस्थान की दो सो विधानसभा क्षेत्रों में , गहलोत सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार , प्रसार , क्रियान्वित के प्रयासों में अपनी टीम के प्रतिनिधियों के साथ मौजूद खड़े हैं ,

 गांधीवादी विचारक , खादी प्रचारक , सरकार के संकट मोचक ,वकील साथियों की कल्याणकारी व्यस्थाओं के लिए प्रयासरत , गहलोत सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रचारक , क्रियान्विति के लिए प्रयासरत , पूर्व महाधिवक्ता , वरिष्ठ वकील ,  गिरधारी सिंह बाफना , राजस्थान की दो सो विधानसभा क्षेत्रों में ,  गहलोत सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार , प्रसार , क्रियान्वित के प्रयासों में अपनी टीम के प्रतिनिधियों के साथ मौजूद खड़े हैं ,
जयपुर  22 अगस्त , बहुमुखी प्रतिभा के धनी , पूर्व महाधिवक्ता राजस्थान सरकार , गाँधीवादी विचारक , गिरधारी सिंह बाफना , गांधीगिरी के माध्यम से , राजस्थान की हर विधानसभा क्षेत्र में , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार की कल्याणकारी , विकास , सोंदर्यकरण , रोज़गारोन्मुखी , गरीबों के उत्थान ,, की योजनाओं की क्रियान्विति , पात्र लोगों तक पहुंचे , और सभी को इन योजनाओं से लाभ कैसे प्राप्त करें इसकी जानकारी हो , इसके लिए वोह , अभियान के तहत जुटे हैं ,, गिरधारी सिंह बाफना कहते हैं , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनकी सरकार , का काम योजनाओं को बनाना , लोगों तक पहुंचाना है , जबकि , गाँधीवादी कार्यर्कताओं , विचारकों , क़ानून के जानकारों , मानवाधिकार कार्यर्कताओं की यह ज़िम्मेदारी है , के इन योजनाओं का लाभ आम ज़रूरत मंदों तक पहुंचे , और जो लोग  जानकारी के अभाव में या सरकारी अधिकारी कर्मचारियों की लापरवाही , से , इन योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं , उन तक इन योजनाओं का लाभ पहुंचाने की ज़िम्मेदारी हमारी है , इसी क्रम में , गिरधारी सिंह बाफना ने , अपने विधि विभाग के प्रदेश अध्यक्ष , कुलदीप सिंह पुनिया , गांधी वादी प्रचारक टीम , मानवाधिकार कार्यर्कताओं ,, के साथ कुशल प्रबंधकीय व्यवस्था के तहत , राजस्थान की दो सो विधानसभा क्षेत्रों के हर बूथ पर , बूथ क्षेत्र में रहने वाले , वंचितों तक  लाभ पहुंचाने , और योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए , टीम भाव से अभियान छेड़ दिया है , जिसके सकारात्मक परिणाम भी आने लगे हैं , सैकड़ों  वंचित लोगों को इसका फायदा मिलने लगा  है , हाल ही में , प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप पुनिया ने , कोटा में , प्रदेश को ऑर्डिनेटर अख्तर खान अकेला , जिला अध्यक्ष पदम् जैन के साथ टीम भाव से घर घर , दस्तक देने की कामयाब कोशिश की है , ,गिरधारी सिंह बाफना को , इस मामले में , बूथ मैनेजमेंट व्यवस्था के तहत , राजस्थान का प्रभारी भी बनाया गया है , जो सभी विधानसभा क्षेत्रों में ,प्रतिनिधि  नियुक्त करेंगे , ,, गिरधारी सिंह बाफना , यूँ तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पारिवारिक मित्र हैं , सरकार के संकट मोचक है , विधि विशेषज्ञ के रूप में , हर संकट के वक़्त , कंधे से कंधा मिलाकर सरकार के साथ खड़े मिलते हैं , और कामयाब भी होते हैं ,, गिरधारी सिंह बाफना यूँ तो , जोधपुर में रहकर वकालत करते रहे हैं , मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत के निजी मित्र कहो , पारिवारिक सदस्य कहो , उनमे से प्रमुख  हैं , गिरधारी सिंह बाफना ने जब देखा के , लाटरी से , आम जनता का जीवन बर्बाद हो रहा है , घर परिवार तबाह हो रहे है , आत्महत्याएँ हो रही हैं , तो इन्होने 1994 में भारत सरकार द्वारा  मान्यता देकर , चलाई जाने वाली सभी लाटरी व्यवस्था को जन हित में बंद करने के लिए जनहित याचिका पेश की , ,उक्त याचिका की सुनवाई , जस्टिस अंशुमन सिंह ने करते हुए , 3 मई 1998 को याचिका निस्तारण करते हुए , इस मामले में , याचिका करता , गिरधारी सिंह बाफना को , भारत सरकार को विस्तृत प्रतिवेदन देने की छूट देते हुए , इस पर , विचार करने के लिए , भारत सरकार के संबंधित सचिव को , निर्देशित किया ,, विनम्र , हंसमुख , लोगों के मददगार , मानवाधिकार संरक्षक, मुफ्त विधिक सहायता के पक्षधर , गिरधारी सिंह बाफना , 2001 में प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के प्रदेश अध्यक्ष बने , पूरे पांच वर्षों में , गिरधारी सिंह बाफना ने , हर ज़िले में , विधि विभाग की टीम के ज़रिये , आम जनता के हक का संघर्ष किया , उन्हें इंसाफ दिलाया , इनकी विधि विशेषग्यता , कार्य गुणवत्ता को देखते हुए ,  राजस्थान सरकार ने इन्हे , वर्ष 2008 में सरकार का महाधिवक्ता नियुक्त किया , और कई  महत्वपूर्ण मामलों में , इन्होने सरकार की तरफ से पैरवी करते हुए , सरकार को , संकट मोचक बन कर , विधिक रूप से जिताया। . गिरधारी सिंह बाफना , मुख्यमंत्रीअशोक गहलोत के पारिवारिक मित्र रहे हैं , इस कारण , वोह वकील रहे अशोक गहलोत के ज़रिये वकील साथियों  की कल्याणकारी योजनाए , भवन व्यवस्थाएं , गेस्ट हाउस , कल्याणकारी व्यवस्थाओं को क्रियान्वित करने के लिए व्यस्थाएं जुटाते रहे , यही वजह है , के गिरधारी सिंह के मोटिवेशन से , जयपुर में पारिवारिक न्यायालय भवन बनकर तय्यार हुआ , सरकारी वकीलों , पेनल लॉयर्स के मानदेय , प्रतिदन उपस्थिति में , वृद्धि हुई , जयपुर और जोधपुर में , वकीलों के आने जाने पर, वहां टोकन चार्ज पर रुकने के लिए गेस्ट हाउस के लिए ज़मीन दी गई , गेस्ट हाउस बनकर तय्यार हुए , और आज वकीलों के लिए यह गेस्ट हाउस , मददगार बने है , ,वकील साथियों पर जब जब संकट आया है , गिरधारी सिंह बाफना , वकीलों की समस्याओं के साथ , उनके समाधान के लिए , साथ खड़े मिले हैं , यही वजह रही , के वकीलों के प्रोटेक्शन एक्ट लागू करवाने में इनकी अहम भूमिका रही , जबकि , वकीलों के कल्याणकारी क़ानून , को पारित करवाने में , इनकी मुख्य भूमिका रही , राजस्थान का कोई भी  जूनियर या सीनियर वकील अगर इनसे मिलता है , फोन पर भी अपनी निजी समस्या बताता यही , तो गिरधारी सिंह उन्हें अपने पारिवारिक सदस्य मानकर उनकी हर सम्भव मदद करते हैं , यही वजह यही , के सादा जीवन उच्च विचार , गांधीवादी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशों पर, गिरधारी सिंह , सत्य , अहिंसा , सद्भाव , सर्वधर्म सम्भाव  कार्यक्रमों के तहत ,  प्रदेश स्तर पर , जिला स्तर पर ,  नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जंग में शामिल है , गिरधारी सिंह बाफना भारत सेवा संस्थान के सचिव हैं , गांधीवादी गोष्ठियों ,  के कार्य्रकम प्रेरक हैं , गाँधीवादी विचारधारा के प्रचारक हैं , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जब उन्हें मिले उपहारों की नीलामी की घोषणा कर,  इनकी राशि ,  कोरोना  त्रासदी के चलते , निरोगी राजस्थान  के नारे के साथ , राजस्थान के स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के लिए , देने की घोषणा की ,  तो गिरधारी सिंह जी भी उसमे अव्वल प्रबंधक रहे , और इस व्यवस्था में ,, नीलामी से राशि एकत्रित कर,  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर, निरोगी राजस्थान कोष में जमा कराया , ,गिरधारी सिंह बाफना , खद्दर से प्यार करते हैं , खादी के प्रचारक हैं , इसीलिए मुख़्यमंत्री अशोक जी गहलोत के  निर्देश ,पर  वर्ष 2020 में अंतररष्ट्रीय खादी सम्मेलन का आयोजन किया जिसकी आयोजन समिति के अध्यक्ष खुद गिरधारी सिंह बाफना थे , इनकी सरपरस्ती और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर , खादी  उत्पाद को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पुरोत्साहित करने में कामयाबी हांसिल की , बाफना टोंक में अरबी फ़ारसी शोध संस्थान की कला दीर्घा के लोकार्पण के भी गवाह हैं , मोहब्बत इनका पैगाम है , नफरत के खिलाफ इनके अहिंसक जंग है , सादा जीवन , सभी के मददगार , खुद के कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार से ,, कोसों दूर , हर दिल अज़ीज़ , विनम्र , हंसमुख , स्वभाव के भाई गिरधारी सिंह जी बाफना की सरपरस्ती  ,  कुलदीप सिंह पुनिया की अध्यक्षत ,,में विधि विभाग प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रदेश को ऑर्डिनेटर , अशोक गहलोत सरकार की योजनाओं के प्रचार , प्रसार , उनकी क्रियान्विति मामलों में , विधानसभा वार हर भाग संख्या तक पहुंच  कर,प्रचारक के कर्तव्य का कार्य अभियान जो मुझे मिला है ,उसका में शुक्रिया अदा करता हूँ ,. राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा के कार्यक्रम में भी , गिरधारी सिंह बाफना के नेतृत्व में , वकील साथियों सहित  मानवाधिकार कार्यर्कता , किसान , आम जनता उनके समर्थन में उनके साथ शामिल रहे हैं , जबकि , बाफना किसानों की हर समस्या के समाधान के लिए भी हमेशा चिंतित रहते हैं , उनके साथ उनकी समस्या के समाधान के लिए खड़े मिलते हैं , , यह तो हुई , इंसानों के लिए मानवीयता की बात , लेकिन जब , कोरोना में कर्फ्यू के वक़्त , पशुओं के लिए , खाना नहीं ,था , पक्षियों के लिए , दाना नहीं था ,तब गिरधारी सिंह बाफना ने अपने साथियों के साथ मिलकर,  पक्षियों के लिए , दाना , पशुओं के लिए खाना , चारा का प्रबंध किया , लोगों को मोटिवेट किया , ,गिरधारी सिंह बाफना , दलित हो , अल्पसंख्यक हों , उनकी कल्याणकारी योजनाओं की क्रियान्विति के लिए  कार्यरत रहते हैं , जबकि , विकलांग लोगों के लिए , हर सम्भव मदद के लिए मोटिवेशनल कार्यों के साथ , उनके बीच उनके कार्यक्रमों में  मौजूद मिलते हैं , जबकि , पर्यावरण संरक्षण क्षेत्र में बंजर भूमि पर ,पेड़ पौधे लगाकर,   पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम का सदनेश भी , गिरधारी सिंह  जी बाफना देते रहे हैं ,, , ,अख्तर खान अकेला कोटा 9829086339 राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...