बूथ प्रबंधन विजय की कुंजी, बूथ जीता तो देश जीत लेंगे: शिवकांत नंदवाना
कांग्रेस सरकार की जन हितैषी योजनाओं को घर घर पहुंचाएं कार्यकर्ता: शिवकांत नंदवाना
कांग्रेस का मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम
कांग्रेस का कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' रविवार को गुमानपुरा स्थित संत कंवरराम धर्मशाला पर आयोजित किया गया। कांग्रेस नेता दीपक वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में कोटा दक्षिण विधानसभा के वार्ड संख्या 21, 22, 47, 60, 73 के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव शिवकांत नंदवाना थे।
उन्होंने कहा कि हमें अपने बूथ पर हर घर तक संपर्क करना होगा। यदि बूथ जीत लिया तो प्रदेश और देश में कांग्रेस की सरकार बनाने से कोई नहीं रोक सकता। हर कार्यकर्ता को अपने बूथ पर मजबूती दिलानी है। बूथ प्रबंधन से ही राजस्थान में सरकार को फिर से लाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि चुनावी सफलता की कुंजी बूथ स्तर के प्रबंधन में निहित है। हमें बूथ के माध्यम से हर घर और हर वोटर तक सीधी पहुंच बनानी होगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री गहलोत और प्रदेश सरकार ने आमजन के लिए बहुत सी योजनाएं शुरू की हैं। जिनका लाभ जनता को मिल रहा है। प्रदेश में 100 यूनिट फ्री बिजली, ओल्ड पेंशन स्कीम, चिरंजीवी योजना समेत विभिन्न योजनाओं से आम जनता को राहत मिली है। इन योजनाओं को घर- घर तक पहुंचाने का जिम्मा कार्यकर्ता को संभालना होगा। जो बूथ प्रबंधन के द्वारा ही संभव है। कार्यकर्ताओं को अपने बूथ पर हर घर जाकर कांग्रेस सरकार की जन हितेषी योजनाओं को बताना होगा और केंद्र सरकार की विफलताओं को बताकर जनता को जागरूक करना होगा।
इस दौरान पार्षद संजय विश्वास, सुमन पेशवानी, सलीना शेरी, रविंद्र सिंह हाड़ा सिंटू, सहवरित पार्षद सुभाष सैनिक, पूनम कंवर, गिरधारी पंजवानी, नीरज गुप्ता, रणधीर साहनी, नरेश धवन, रश्मि जैन, देवेश तिवारी, डॉ. दीपक अंबवानी, सरताज भाई, सलीम गोरी, अलीमुद्दीन, दीपक चंदानी, हाफिज भाई, सरताज अली, विपुल, रमेश गुर्जर, शिवराज सिंह, विनय तोषनीवाल, पार्षद कुलदीप गौतम समेत कईं लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)