प्रतिष्ठा में ,
महामहिम राष्ट्रपति महोदया
भारत सरकार ,राष्ट्रपति भवन , नई दिल्ली ,
विषय , भारत के न्यायालयों में जजों के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने ,, न्यायिक व्यवस्था सुधारने , जवाबदारी सुनिश्चित करने , सहित देश भर के बढ़ रहे मुक़दमों के त्वरित निस्तारण के लिए , जिला स्तरीय , हाईकोर्ट स्तरीय , न्यायालयों की संख्या बढ़ाने के क्रम में ,
मान्यवर ,
उपरोक्त विषय में निवेदन है की वर्तमान हालातों में जिस तरह से बॉम्बे हाईकोर्ट नागपुर बेंच के , जस्टिस रोहित बी देव ने ,हायकोर्ट में सुनवाई के चलते ,बीच में ही ,,,अपने आत्मसम्मान के साथ में समझौता नहीं कर सकता ,, इस तल्ख टिप्पणी के साथ उन्होंने अचानक , जो इस्तीफा दिया है , यह देश के इतिहास को , न्यायिक व्यवस्था , को , न्यायिक स्वतन्त्रत्ता को झकझोर देने वाला है , जबकि , मानहानि जैसे मामले में अधिकतम सज़ा , अपील में सज़ा स्थगन प्रार्थना पत्र के ख़ारिज होने के बाद , माननीय सुप्रीम कोर्ट में जो हालात बने है , सुप्रीम कोर्ट ने , गंभीरता से जो सवाल खड़े किये है , यह सब न्यायिक व्यवस्था का हिस्सा है , लेकिन ,,, इन पर चिंतन , मंथन , सवेधानिक व्यवस्थाओं के दायरे में , राष्ट्रिय स्तर पर , व्यवस्थाएं बनना चाहिए , आखिर कोनसे ऐसे हालात बने , जो , अचानक सुनवाई के चलते एक हाईकोर्ट के जज , आत्मसम्मान की बात करके , महत्वपूर्ण पद से इस्तीफा दे रहे हैं , ,यह सच राष्ट्रहित में , राष्ट्र की न्यायिक व्यवस्था जो भगवान के फैसले के पर्याय मानी जाती है , उसकी जांच कर, ऐसे मामलों में एक श्वेत पत्र तो जारी होना ही चाहिए , जजों की सुरक्षा , निष्पक्षता बनी रहे , इसकी व्वयस्था , एक देश के संविधान के प्रधान के नाते आपकी सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी भी है ,
महामहिम महोदया , देश भर में ,मुक़दमों की संख्या के बोझ के तले , जजों को , मजिस्ट्रेटों को , ओवरलोडेड काम करना पढ़ रहा है , ,देश में मुक़दमों की संख्या के अनुरूप , नई अदालतों , नए जजों , त्वरित न्यायलयों की आवश्यकता है , जजों की संख्या देश भर में , अत्यंत कम है , जबकि उन्हें पर्याप्त सुविधाएँ तक नहीं है , चैंबरों के हालात, , सुनवाई के लिए बनी इजलास , स्टाफ की कमी , अव्यवस्थाओं ,से जज जूझ रहे हैं , उस पर , जजों के आत्मसम्मान पर अगर चोट लगती है , वोह चोट भी ऐसी के जज जो ,, खुले न्यायालय में , सुनवाई के दौरान , अचानक इस्तीफा देना पढ़ जाए , तो यह देश के सिस्टम को , झकझोर देने वाला है , देश की न्यायिक व्यवस्था का आत्म स्वाभिमान , जीवित है , इस पर हमे गर्व है , के देश के जस्टिस रोहित बी देव ने , आत्म सम्मान से समझौता नहीं किया और न्यायिक व्यवस्था को जीवित रखने के लिए ,, चलती सुनवाई के वक़्त , अपना इसतीफा दे दिया , ,देश के लिए गर्व की बात है , माननीय सुप्रीमकोर्ट ने जिस तरह से , राहुल गांधी की याचिका की सुनवाई के वक़्त , अधीनस्थ न्यायालय के आदेश को , व्याख्या करते हुए , स्थगित किया , वोह भी देश की न्यायिक व्यवस्था के लिए गर्व की बात है , ,
महामहिम महोदया, , राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि मानवाधिकार आर टी आई विभाग की तरफ से , एक प्रदेश को ऑर्डिनेटर के नाते , मेरा आपसे आग्रह है , के बॉम्बे नागपुर के जज साहब द्वारा सुनवाई के वक़्त अचानक इस्तीफा देने , और अन्य न्यायिक आचरणों पर , सुप्रीमकोर्ट की सवालिया टिप्पणियों ,, जजों की कमी , मुक़दमों के संख्या में बढ़ोतरी को आप गंभीरता से लें , ,आप देश भर के संविधान , न्यायिक व्यवस्था की प्रमुख है , , प्रधान है , आपसे विनम्र आग्रह है , के आप इन सब मामलों में ,, व्यवस्थाएं लागू करें , नई अदालतों के लिए बजट दें , नए जजों की नियुक्ति करें , उन्हें , अनावश्यक मुक़दमों की सुनवाई के बोझ से , व्यवहारिक रूप से जितना वोह सह सकते है , इतना काम दें , आधारभूत ढाँचे , चेंबर , कार्यालय ,, स्टाफ , सुनवाई के लिए इजलास के लिए बजट अतिरिक्त दिलवाये ,, और बॉम्बे के जज साहब ने जो अचानक आत्मसम्मान के नाम पर जो इस्तीफा दिया है , उनके इस्तीफे के कारण , उनके आत्मसम्मान को ठेस किसने पहुंचाई , उन लोगों की पहचान कर , उन्हें सज़ा दिलवाएं , सबक़ देने वाली सज़ा दिलवाएं , अधीनस्थ न्यायलय के जजों , मजिस्ट्रेटों के लिए भी अधिकतम सज़ा वगेरा सहित अन्य मामलों में , एक्सपर्ट वरिष्ठ जजों के साथ ,. रिफ्रेशर कोर्स करवाएं , ताकि , ऐसी स्थिति पैदा ना हो , जबकि , जजों के आत्मसम्मान , स्वाभिमान को जो भी , चोट पहुंचाये , दबाव बनाये , उनके खिलाफ , अवमानना के अलावा , पृथक से क़ानून बनाने की सिफारिश करवाए ,
अतः आदरणीय महामहिम महोदय के समक्ष उक्त ज्ञापन के माध्यम से , उपरोक्तानुसार जांच भी करवाई जाए , और बॉम्बे नागपुर बेंच हाईकोर्ट जज साहब ,जस्टिस रोहित बी देव के मामले में , जांच करवाकर ,विस्तृत श्वेत पत्र जारी करवाए , दोषी लोगों को दंडित करवाए , न्यायधीशों के ,सम्मान ,, न्यायालयों में म व्यस्थाओं को लेकर भी कार्यवाही करें ,
भवदीय
अख्तर खान अकेला एडवोकेट
प्रदेश को ऑर्डिनेटर , विधि , मानवाधिकार ,, आर टी आई विभाग
प्रदेश कांग्रेस कमेटी
2 थ 15 रशीदा मंज़िल , विज्ञाननगर कोटा राजस्थान 324005
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
05 अगस्त 2023
, भारत के न्यायालयों में जजों के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने ,, न्यायिक व्यवस्था सुधारने , जवाबदारी सुनिश्चित करने , सहित देश भर के बढ़ रहे मुक़दमों के त्वरित निस्तारण के लिए , जिला स्तरीय , हाईकोर्ट स्तरीय , न्यायालयों की संख्या बढ़ाने के क्रम में ,
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)