आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

02 अगस्त 2023

.अंगदान महोत्सव के अंतर्गत पखवाड़े में, सभी विद्यालय में होंगी अंगदान की कार्यशालायें

 .अंगदान महोत्सव के अंतर्गत पखवाड़े में, सभी विद्यालय में होंगी अंगदान की कार्यशालायें

2. संयुक्त निदेशक ने भरा अंगदान संकल्प पत्र,संभाग में सभी विद्यालय में होगी अंगदान की कार्यशालाये
3. संभाग में शाइन इंडिया द्धारा मनाया जाएगा अंगदान महोत्सव

अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह जी के आदेशानुसार दिनांक 3 अगस्त से 17 अगस्त तक अंगदान-जीवनदान कार्यक्रम के तहत अंगदान महोत्सव पखवाड़ा मनाया जाएगा ।  

इसी क्रम में पूरे हाड़ौती संभाग में नेत्रदान,अंगदान और देहदान के लिए सम्मिलित रूप से संभाग में कार्य कर रही एकमात्र संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन द्धारा संभाग के राजकीय व निज़ी विद्यालयों में अंगदान जागरूकता कार्यक्रमों के अलावा,जिले के शीर्ष पदों पर कार्यरत प्रशासनिक अधिकारियों से अंगदान अभियान कर इस कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे ।

ज्ञात हो कि संस्था को जिला प्रशासन कोटा की ओर से भी अंगदान की महिमा पूरा-पूरा सहयोग मिल रहा है । अंगदान महोत्सव की इस कड़ी में पुलिस महा निरीक्षक श्री प्रसन्न खमेसरा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री भगवत सिंह हिंगड़, जिला कलेक्टर श्री ओ पी बुनकर एवं संयुक्त निदेशक (स्कूल-शिक्षा) ने भी अंगदान के कार्य का समर्थन किया है ।
अंगदान के कार्य को जन अभियान बनाने के लिए संस्था के अनुरोध पर आज भारतीय अंगदान दिवस के अवसर पर संयुक्त निदेशक(स्कूल शिक्षा) श्री सुरेंद्र सिंह गौड़ ने भी अपना अंगदान का संकल्प पत्र भरा और साथ ही संभाग के सभी राजकीय व निज़ी विद्यालयों के लिए आदेश निकाला है कि सभी विद्यालयों में अंगदान की कार्यशालायें आयोजित की जाएं । ज्ञात हो कि, शाइन इंडिया फाउंडेशन वर्ष 2016 से ही नेत्रदान अंगदान की कार्यशाला संभाग स्तर पर सभी विद्यालय में आयोजित कर रही है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...