आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

19 अगस्त 2023

कोटा में विश्व फोटोग्राफी दिवस पर पत्रकारों को किया सम्मानित

 

*कोटा में विश्व फोटोग्राफी दिवस पर पत्रकारों को किया सम्मानित*
- ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित हुआ सम्मान समारोह
बाल फोटो जर्नलिस्ट का भी किया सम्मान
कोटा, 19 अगस्त।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कुन्हाड़ी में शनिवार को विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह एवं विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी, ब्रह्माकुमारी ज्योति और ब्रह्माकुमारी बहन प्रीति के आतिथ्य में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। मंच संचालन हेमलता गांधी ने किया। इस दौरान एक दर्जन प्रिंट-इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडियाकार्मिकों एवं फ़ोटो जर्नलिस्ट को बेस्ट फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी के लिए सम्मानित करते हुए शॉल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह भेंट किया। समारोह में सभी सदस्यों को रक्षासूत्र भी बांधे गए।
इस मौके समारोह को सम्बोधित करते ब्रह्माकुमारी बहन ज्योति ने कहा कि हर घटना के दो पहलू होते हैं जिस तरीके से फोटोग्राफी का समाज में मान सम्मान बढ़ रहा है उसी तरीके से इसके दूसरे पक्ष का गलत प्रयोग भी हो रहा है कहीं लोग एडिटिंग और अलग कंटेंट के माध्यम से समाज में भ्रामक सूचनाओं भी पहुंचते हैं ऐसे समय में हमें बहुत ही सावधानी से फोटोग्राफी के माध्यम से सही और सच्चाई की तस्वीर जो है वह गांव, शहरों और समाज में पहुंचना चाहिए इसके साथ ही ब्रह्माकुमारी बहन लक्ष्मी ने कहा कि अगर आप भौतिक जगत में आप पेशेवर वीडियोग्राफर या फोटोग्राफर है तो आप स्पिरिचुअल अध्यात्मिक रूप से राजयोग के माध्यम से भी अपने इस कार्य को नई दिशा दे सकते हैं जिसमें हम पूरे देश को एक जुटता के साथ मिलकर हम फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी की महत्ता को साबित कर सकते हैं।
इस अवसर पर वक्ताओं ने फ़ोटोग्राफी यात्राओं को एक दूसरे से साझा किए। वरिष्ठ फोटोग्राफर सुधीन्द्र गौड़ ने बताया कि डिजिटल युग में तुरंत और हर व्यक्ति के पास मोबाइल है और हर व्यक्ति फोटोग्राफर के रूप में अपनी भूमिका निभा रहा है लेकिन जो पेशेवर फोटोग्राफर, वीडियोग्राफर जो मीडिया के लिए काम करते हैं वह अपनी जान की परवाह किए बिना भी विषम से विषम परिस्थितियों आपातकालीन आपदा बाढ़, भूकंप, युद्ध और महामारी काल जैसे कहीं संकट झेलकर काम करते हैं। सरकार को भी प्रोत्साहन देना चाहिए। यह कार्यक्रम सराहनीय है। ओमेंद्र सक्सेना ने कहां एक समय और दौर था आज बहुत सर्घष है। आज जो सम्मान मिला में अभिभूत हूं। ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन के कोटा जिला मीडिया प्रभारी रवि सामरिया ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार राजस्थान और कोटा शहर में इस प्रकार का आयोजन किया गया है यह सराहनीय हैं। विश्वविद्यालय परिवार का आभार और मीडिया छायाकार व फोटो जर्नलिस्ट के मान सम्मान को बरकरार रखने के लिए बहन ब्रह्माकुमारियों का धन्यवाद। महिला पत्रकार ज़ेबा पटेल ने कार्यक्रम को ईश्वरीय आशीर्वाद बताया। असलम रोमी ने सफल आयोजन के लिए बधाई दी। कार्यक्रम में वरिष्ठ फोटोग्राफर एएच.जेदी, हेमराज सैनी, रिपुदमन सिंह, इस्लाम मोहम्मद, हरिमोहन मेहरा, अलीम भाई परवीन आरा, के के शर्मा कमल, हर्षित शर्मा, सद्दाम हुसैन, सौरभ सोनी, महेंद्र मेरोठा, दानिश खान, अदुल खिलजी, आरिफ खान सहित अन्य मौजूद रहे जिन्होंने अपना सम्बोधन दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...