प्रेस नोट दिनांक 12 अगस्त 2023
*जिला कलेक्टर द्धारा अंगदान-जीवनदान महाअभियान पखवाड़े के अंतर्गत अंगदान जागरूकता पोस्टर का विमोचन-*
*"अंगदान 9 लोगों को नया जीवन देने का माध्यम है, एवं यही ईश्वर की सबसे बड़ी आराधना है"- जिला कलेक्टर आलोक रंजन*
अंगदान
के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने और लोगों को अंगदान के विषय में
प्रेरित करने के लिए भारत सरकार के द्वारा अमृत महोत्सव के अंतर्गत अंगदान
जागरूकता महोत्सव एवं राजस्थान सरकार के द्वारा संचालित अंगदान जीवनदान
महाअभियान पखवाड़े के अन्तर्गत झालावाड़ जिला कलेक्टर के द्वारा शाइन
इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से एक अंगदान जागरूकता पोस्टर का विमोचन किया
गया।
जागरूकता पोस्टर के
विमाचन के दौरान जिला कलेक्टर आलोक रंजन के साथ शाइन इंडिया फाउंडेशन के डॉ
कुलवन्त गौड़, ज्योति मित्र कमलेश दलाल, नितिन कटारिया, अजय मोमिया, व
टिंकू ओझा आदि सदस्य उपस्थित थे।
शाइन
इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ कुलवंत गौड़ ने बताया कि झालावाड़ जिले में
शाइन इंडिया फाउंडेशन द्वारा पिछले 10 वर्षों से नेत्रदान, अंगदान और
देहदान जागरूकता का कार्य किया जा रहा है। वहीं राजस्थान सरकार ने भी
अंगदान के महत्व को जन समुदाय तक पहुँचाने के लिये पूरे प्रदेश में 3 से 17
अगस्त तक अंगदान जागरूकता पखवाडा मनाने का निर्णय किया हैं।
शाइन
इंडिया फाउंडेशन अंगदान के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने के प्रयास में अपना
अहम योगदान दे रही है एवं इसी क्रम में शुक्रवार को झालावाड़ जिला कलेक्टर
आलोक रंजन ने अंगदान विषय को बढ़ाने के लिए एक अंगदान जागरूकता पोस्टर का
विमोचन किया।
शाइन इंडिया
फाउंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि, अंगदान
के माध्यम से 9 लोगों को नया जीवन दिया जा सकता है, इसीलिए यह सबसे बड़ा
दान है, और यही ईश्वर की सबसे बड़ी आराधना है। अंगदान के प्रति जागरूकता
बढ़ाने के लिए राजस्थान सरकार लगातार प्रयास कर रही है।
शाइन
इंडिया फाउंडेशन के अंगदान संकल्प कार्ड को समर्थन करते हुए जिला कलेक्टर
आलोक रंजन ने कहा कि यदि आप अपने प्रियजनों से वास्तव में स्नेह करते है,
तो अंतिम समय में उनके नैत्रदान और अंगदान के माध्यम से उनकी यादों को
जीवित रखा जा सकता है और यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।
अंगदान
विषय को आगे बढ़ाने के लिए एवं इसके प्रति व्याप्त भ्रांतियों और
अंधविश्वास को दूर करने के लिए जिला कलेक्टर ने सभी स्वयंसेवी संस्थाओं से
आह्वान किया है।
शाइन
इंडिया फाउंडेशन के भवानीमंडी निवासी ज्योति-मित्र कमलेश दलाल ने बताया कि
संस्था झालावाड़ जिले में लगातार नेत्रदान, अंगदान और देहदान के कार्यों
में लगी हुई है। जहां संस्था के प्रयासों से झालावाड़ जिले से रिकॉर्ड 100
से अधिक नेत्रदान प्राप्त किये जा चुके हैं, वहीं झालावाड़ मेडिकल कॉलेज
में चार देहदान संस्था के प्रयासों से प्राप्त हुए हैं।
संस्था
झालावाड़ जिले में नेत्रदान और अंगदान जागरूकता के लिये अधिक से अधिक
जागरूकता कार्यशालाएं, रैली एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन करने जा रही है।
इससे पहले 3 अगस्त को भारतीय अंगदान दिवस पर भवानीमंडी में अंगदान जागरूकता
कार्यशाला का आयोजन किया जा चुका है, साथ ही यह प्रयास किया जा रहा है कि
झालावाड़ जिले के गणमान्य, प्रतिष्ठित व प्रशासनिक अधिकारी भी प्रत्यक्ष
रूप से इस अभियान का हिस्सा बन सके।
झालावाड़
जिले के ज्योति मित्र नितिन कटारिया और अजय मोमिया ने बताया कि, शीघ्र ही
झालावाड़ शहर में राजकीय व निजी विद्यालयों में अंगदान से संबंधित जागरूकता
कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा।
प्रेषक-
डॉक्टर कुलवंत गौड़,
अध्यक्ष- शाइन इंडिया फाउंडेशन कोटा
Mobile No. 83869 00102
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)