आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

09 अगस्त 2023

9 लोगों का जीवन बचाता है एक अंगदाता-जिला कलेक्टर

9 लोगों का जीवन बचाता है एक अंगदाता-जिला कलेक्टर

2. जिला कलेक्टर द्धारा अंगदान जागरूकता पोस्टर का विमोचन

आज जिला कलेक्टर,बूंदी श्री रविंद्र गोस्वामी ने हाडोती क्षेत्र में नेत्रदान अंगदान और देहदान के लिए कार्य कर रही संस्था के माध्यम से अंगदान जागरूकता से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देता हुआ एक पोस्टर का विमोचन किया ।

जिला कलेक्टर ने अंगदान महादान के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा है कि,अंगदान के महत्व को जन समुदाय तक पहुंचना ही अंगदान महोत्सव और अंगदान पखवाड़े का उद्देश्य है। अंगदान को सभी धर्म मान्यता देते हैं,हमारे शास्त्रों में भी अंगदान के महत्व को काफी अच्छे से बताया गया है । 

एक ब्रेन डेड व्यक्ति के परिजनों को यदि अंगदान के महत्व से संबंधित सभी जानकारी हो तो, वह अपने दिवंगत परिजन के अंगों से कम से कम नौ लोगों का जीवन तो बचा सकते हैं ।

संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन द्वारा हाडोती संभाग में अंगदान जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रम किया जा रहे हैं, संस्था सदस्यों ने बताया कि शीघ्र ही बूंदी जिले के विद्यालयों में नेत्रदान जागरुकता कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा साथ ही शहर की सामाजिक संस्थाओं के साथ भी अंगदान जागरूकता के कार्यक्रम किये जा सकेंगे । 

जागरूकता पोस्टर के विमाचन के दौरान शाइन इंडिया फाउंडेशन,बूँदी के शहर संयोजक आशा नुवाल,ज्योति मित्र इदरिस बोहरा,मनीष मेवाड़ा,वीना भाटिया,सहित डॉ कुलवंत गौड़ मौजूद थे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...