दो दिवसीय वार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन-विज़न 2020 में भाग लेंगे शाइन इंडिया के डॉ गौड़
2. नैत्रदान-बने जन अभियान विषय पर डॉ गौड़ का नीमच में व्याख्यान
मध्य-प्रदेश
के गोमाबाई नेत्रालय में,R आज देश भर के माने हुए नेत्र-शल्य
चिकित्सक,कॉर्निया, रेटिना व आँख से सम्बंधित चिकित्सा जगत के श्रेष्ठ
चिकित्सकों, नेत्र-सहायक, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर, आई बैंक मैनेजर,और
नेत्रदान के क्षेत्र में कार्य कर रहे सामाजिक कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय
वार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन प्रारंभ हुआ।
इस
17 वीं वार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन में मूलत:आँखों की देखभाल, अंधता निवारण
एवं आँखों से संबंधित बीमारियों और उसके निदान पर देश भर से आए हुये
चिकित्सक चर्चा कर सकेंगे। इसके अलावा आँखों से संबंधित कई जटिल बीमारियां
ऐसी हैं,जिनका इलाज संभव नहीं हो पा रहा है । उन पर भी चिकित्सा जगत के
श्रेष्ठ चिकित्सकों द्धारा मंथन किया जाएगा ।
कोटा
शहर के लिए बड़े गर्व की बात है कि,आँखों से संबंधित इस वार्षिक राष्ट्रीय
अधिवेशन विज़न 2020 में, नेत्रदान के लिए संभाग स्तर पर कार्य कर रही शाइन
इंडिया फाउंडेशन संस्था के संस्थापक डॉ० कुलवंत गौड़ को भी इस में व्याख्यान
देने के लिए आमंत्रित किया गया है ।
इस
अधिवेशन में डॉ गौड़ बताएंगे कि,आम जनता को नेत्रदान की मुहीम में किस तरह
जोड़ा जा सके ? अस्पतालों में होने वाली मृत्यु से नेत्रदान कैसे प्राप्त
किया जा सके ? नेत्रदान के प्रतिशत को आम जन में कैसे बढ़ाया जा सकता है ?
ज्ञात
हो की, डॉ कुलवंत गौड़, पिछले 11 वर्षों से न सिर्फ कोटा शहर बल्कि कोटा के
आसपास के 200 किलोमीटर के दायरे से शहरों और ग्रामीण क्षेत्र से नेत्रदान
प्राप्त कर रहे हैं । कई ऐसे गांव हैं,जहां से अभी तक रक्तदान भी नहीं हुआ
है, ऐसे क्षेत्र से भी नेत्रदान प्राप्त हुआ है । डॉ गौड़ ने कई ऐसे रोचक
प्रयास कियें हैं,जो आमजन को सीधा नेत्रदान की मुहिम से जोड़ते हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)