आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

19 जुलाई 2023

मोहर्रम नए साल में ,,क़ुरबानी के जज़्बे का महीना

 

मोहर्रम नए साल में ,,क़ुरबानी के जज़्बे का महीना ,,,सच की हिफाज़त के लिए ,,अपनी जान,, क़ुर्बान कर देने का पैगाम देने वाला महीना ,,सच की हिफाज़त के लिए ,,,गिनती के सेनिको की ज़रुरत नहीं ,,मुट्ठीभर 72 लोग ,,लाखों की फौज पर हावी होते है ,,उस संदेश ,उस हिम्मत ,,उस ताक़त का संदेश देने वाला महीना ,,,सच की हिफाज़त के लिए,, न कुर्सी ,,,गद्दी की लालच में आना ,,सच की हिफाज़त के लिए मोत का खौफ दिखाने पर भी ,,हिम्मत और ताक़त से मरते दम ,,तक हर ज़ुल्म ,,ज़्यादती की पराकाष्ठा होने पर भी ,,हक़ की लड़ाई लड़ते रहकर शहीद हो जाना ,,,सच के लिए ,सभी लालचों को ठुकराकर ,,अपने बीवी ,,बच्चे ,,घर परिवार को क़ुर्बान कर देना ,,,,सच अगर संघर्ष किया जाए तो लाख मुसीबतो ,,लाख क़ुर्बानियों के बाद भी जीतता है ,,इस उम्मीद ,,खुदा के इस पैगाम को सभी दुनियावालों तक पहुंचाने का मोहर्रम का महीना ,,हमे हक़ ,,ईमान ,,सत्यमेव जयते ,,यानी धर्म के रास्ते पर चलने ,, सच को बचाने के लिए धर्मयुद्ध यानी जेहाद करने का संदेश देने वाला साल का यह पहला महीना ,,,,,हमारे सत्यमेव जयते को सलामत रखे ,,इस्लाम के बताये हुए रास्ते पर अल्लाह हमे चलने की तौफ़ीक़ अता फरमाए ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...