आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

05 जुलाई 2023

लायंस क्लब कोटा,हाड़ौती द्धारा नेत्रदान विषय पर जागरूकता कार्यशाला

  लायंस क्लब कोटा,हाड़ौती द्धारा नेत्रदान विषय पर जागरूकता कार्यशाला

2. आरएसी जवानों के साथ नेत्रदान विषय पर जागरूकता कार्यशाला


संभाग स्तर पर नेत्रदान-अंगदान और देहदान के विषय पर सम्मिलित रूप से प्रयास कर रही, संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन और लायंस क्लब कोटा हाड़ौती के सहयोग से सोमवार को आरएसी के जवानों के साथ नेत्रदान-अंगदान और देहदान विषय पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

लायन्स क्लब रीजनल सेकेट्ररी उपेन्द्र जैन,क्लब सेकेट्ररी मुकेश सक्सेना व कार्यक्रम संयोजक कल्पेश शाह द्धारा आयोजित इस कार्यशाला में शाइन इंडिया फाउंडेशन के डॉ कुलवंत गौड़ ने नेत्रदान के महत्व उपयोगिता और भ्रांतियों के विषय पर विस्तार से जानकारी दी । साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि, नेत्रदान लेने से पूर्व, किस तरह से मृत शरीर की देखभाल करनी है,जिससे कॉर्निया सुरक्षित और उत्तम गुणवत्ता का रहे । 

आरएसी बटालियन कमांडेंट श्री पवन जैन ने नेत्रदान की उपयोगिता बताते हुए कहा कि, मृत्यु के बाद दिवंगत के नेत्रदान करवाना,शरीर को राख कर देने से कई ज्यादा पुण्य का कार्य है । नेत्रदान, दृष्टि बाधित लोगों के लिए रोशनी की एक उम्मीद लेकर आता है । हमारा यह नैतिक दायित्व होना चाहिए की मृत्यु के बाद हमारा नैत्रदान संभव हो ।

लायंस क्लब इंटरनेशनल से पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष मंजू लुंकड़  ने अंगदान के विषय पर जानकारी देते हुए बताया कि, अंगदान उन व्यक्तियों के लिए जीवनदान है, जो अंग अभाव के कारण मौत के करीब आ चुके हैं, एक व्यक्ति के अंगदान से न्यूनतम 9 लोगों का जीवन बचाया जा सकता है । भारतवर्ष में आज के समय में पचास हजार से ज्यादा लोग ऐसे हैं, जिनको लीवर और दिल की अत्यंत आवश्यकता है । इसी तरह करीब 1 लाख से ज्यादा लोग ऐसे है,जिनको किडनी की आवश्यकता है। 

सहायक कमांडेंट राजेश सोनी ने बताया कि बीते वर्ष उनकी माता श्रीमति कृष्णा सोनी के आकस्मिक निधन के उपरांत,परिजनों की सहमति से माताजी का नेत्रदान का कार्य संपन्न करवाया था,10 मिनट में बिना किसी रक्त स्त्राव के सम्पन्न होने वाली प्रक्रिया को जब सभी ने देखा तो वहां पर उपस्थित सभी लोगों ने मन ही मन यह संकल्प लिया कि जब भी कभी हमारे परिवार में ऐसी स्थिति बनेगी तो हम नेत्रदान का पुनीत कार्य तो जरूर संपन्न करवाएंगे ।

कार्यशाला के अंत में लायन्स क्लब हाड़ौती के मुकेश सक्सेना और कल्पेश शाह ने ,श्रीमान पवन जैन और आरएसी के सभी विभागीय अधिकारियों का आभार व्यक्त किया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...