कोटा विकास प्राधिकरण विधेयक-2023 ध्वनिमत से पारित,
मंत्री धारीवाल ने कहा-कोटा रीजन का होगा समुचित एवं सुव्यवस्थित विकास
बड़ी बात यह भी-विधेयक को जनमत जानने के लिए परिचालित करने के प्रस्ताव को ध्वनिमत से अस्वीकार कर दिया
धारीवाल सोमवार को विधान सभा में कोटा विकास प्राधिकरण विधेयक-2023 पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे थे। प्रारम्भ में प्रभारी मंत्री एवं नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल ने विधेयक चर्चा के लिए सदन में प्रस्तुत किया। विपक्ष के शोर-शराबे के बीच इसे ध्वनिमत से पारित कर दिया गया।
विधेयक के उद्देश्यों एवं कारणों पर प्रकाश डालते हुए धारीवाल ने बताया कि विधेयक में आसपास के गांवों-कस्बों को शामिल करते हुए कोटा रीजन को परिभाषित किया गया है। इससे कोटा रीजन के विकास से सम्बन्धित योजनाएं एवं परियोजनाएं बनाने और उन्हें क्रियान्वित करने में सहायता मिलेगी। इससे पहले सदन ने विधेयक को जनमत जानने के लिए परिचालित करने के प्रस्ताव को ध्वनिमत से अस्वीकार कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)