आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

27 जून 2023

कोटा एलेन के सर्वधर्म समभाव प्रबंधन के खिलाफ साज़िशें नाकाम करने में कोटा के हर शख्स को मददगार बनना ज़रूरी,

 

कोटा एलेन के सर्वधर्म समभाव प्रबंधन के खिलाफ साज़िशें नाकाम करने में कोटा के हर शख्स को मददगार बनना ज़रूरी,
कोटा एलेन , ,कोटा कोचिंग ,, कोटा के टॉपर्स बच्चों की फैक्ट्री को , नज़र लग गयी है , यहां साज़िशों पर साज़िशें हुई है ,, एलेन के बिहारी कम्पनी की पार्टनरशिप के बाद यहां का माहौल बिगड़ने लगा है , सोमवार को , कोटा एलेन में जो बेहूदगी हुई , जो मज़हबी विवाद के नाम पर , आक्रामक उकसाऊ तेवर हुए , उसके पीछे इन नाबालिग , या अटेंडिंग एज वाले बच्चे तो हो ही नहीं सकते , बहुत बढ़ी साज़िश है , कोई लेकचरर , कोई साज़िशकर्ता , कोई बाहर का ही व्यक्ति उन्हें गवर्न कर रहा था ,, आज देश में प्रचलन है , मज़हबी नारों को ज़ोर ज़ोर से चिल्ला कर , समूह बनाकर , कहकर , किसी भी बात को दबाओ , प्रशासन को , दबाव में लो , क्योंकि एक मानसिकता हो गई है , के अनुशासन ,, नियम , क़ायदे क़ानून , इस तेवर के आगे बोने से है , अपने अपने मजहब के प्रति सभी को कटटर होना चाहिए , अपनी अपनी पूजा पद्धति की उपासना सभी को करना चाहिए , लेकिन कम्पीटिशन , रिएक्शन यह तो सिर्फ साज़िश का ही हिस्सा होता है , एलेन सर्वधर्म समभाव वाला कोचिंग रहा है , एलेन ने कोरोना में ,, सभी धर्म मज़हब के बच्चों को , अपने परिवार की तरह पाला है , उनके धर्म मज़हब के हिसाब के त्योहारों के हिसाब से नवरात्रा का भी ध्यान रखा तो रोज़े रमज़ान ,, क्रिसमस ,,, लोहड़ी का भी ध्यान रखा है , ऐसे एलेन परिवार के प्रबंधन के बीच कोई तो विलेन है , जो इस माहौल को , एकेडमिक माहौल को ,बच्चों में टॉपर के कॉम्पिटिशन माहौल को , फिसड्डी बनाने की कोशिश में लगा है , वोह किसी दूसरे राज्य का एजेंट भी हो सकता है , किसी दूसरे कोचिंग का हिडन एलेन में काम करने वाला एजेंट भी हो सकता है , अख़बार , मीडिया तो कोई बात नहीं , ऐसी बेहूदगी भरी खबरों को , विज्ञापनों के लालच में लाखों रूपये की क़ीमत के बदले ढक लेंगे , लेकिन सोशल मीडिया का क्या , उस सोशल मिडिया पर शरारती तत्वो द्वारा , योजनाबद्ध तरीके से नारे लगवाए , आक्रामक तेवर बनवाये , फिर विडिओ बनाया , विडिओ क्लिपिंग्स दुश्मन कॉम्पिटिटर्स को पहुंचवाये , रात भर , अख़बारों में खबर की कोशिशें हुईं , लेकिन शुक्र है खुदा का , के अख़बार विज्ञापन अम्ब्रेला से ढके रहे , खामोश रहे, पुलिस , प्रशासन तो शांति समिति की बैठक में व्यस्त था , उसे तो इस अशांति की खबर ही नहीं थी , यह तो जानबूझ ,कर किसी अंदर के एजेंट ने , एलेन के खिलाफ साज़िश का हिस्सा बनकर , विडिओ बनाकर, सोशल मीडिया पर , वाइरल किया है , और कुछ लोगों ने उसे दूर दूर तक , देश भर में , वाइरल कर दिया , एलेन की क़तई इस तरह की तस्वीर नहीं है वोह सभी धर्मों का आदर करने वाला , सभी धर्म मज़हब के बच्चों को , सुविधाये उपलब्ध कराने वाला, आदर्श संस्थान रहा है , इसीलिए तो , ऊपर वाले ने उसे नवाज़ा यही , लेकिन पार्टनर शिप में मैनेजमेंट की गड़बड़ी में ,स्टाफ नियुक्त करने में पुराने सिक्योरिटी स्टाफ की सेवानिवृत्ति के बाद , कुछ सलाहकारों , खासकर ,धर्म मज़हब के अलग अलग सलाहकारों से मशवरे में कमी के बाद , यह अड़चन ,, यह दुविधा , यह बेहूदगी , किसी ने तो पैदा की है , पैदा ही नहीं की , इसे एलेन के बाहर , योजनाबद्ध तरीके से भेजने का प्रयास किया है , यह किसी दूसरे कोचिंग की साज़िश हो सकती है , किसी विज्ञापन रहित जर्नलिज़्म की हिस्सेदारी हो सकती है , कुछ तो गड़बड़ है , इसकी जांच भी होना चाहिए , और भविष्य में , एकेडमिक माहौल में इस तरह का उकसाऊ माहौल , फिर से ना हो इसके बारे में ठोस क़दम होना चाहिए , डिडक्टिव लोगों से , सम्पर्क कर , ऐसे साज़िशकर्ताओं को बाहर का रास्ता दिखाना भी ज़रूरी है , और उसमे , ऐसे साज़िशकर्ताओं के रिमोट से चलने वाले बच्चों को भी ब्लेकलिस्टेड करने , या फिर भविष्य में ऐसी हरकत ना दोहराई जाए की लिखित बांड की शर्त पर ही उन्हें , नियमित रखने का नियम बनाना चाहिए , अगर ऐसा नहीं हुआ तो साज़िश कर्ताओं की यह शुरुआत है , यह साज़िशकर्ता तो कोटा के शैक्षणिक माहौल को , तार तार कर ,देंगे एलेन का तो क्या , उसके तो अब बहुत सारे व्यसाय है , कोटा के बाहर , विदेशों में भी , कई संस्थान है , लेकिन कोटा में जो , रोज़ारोन्मुखी ,माहौल है , होस्टल्स है , मेस है , काम करने वाले है , प्रबंधन है , ऑटो , चाट , पकोड़ी , दूकान वालों के रोज़गार है , वोह सब तबाह और बर्बाद हो जाएंगे , इसलिए कोटा के बुद्धिजीवियों , प्रशासन , सियासत से जुड़े प्रतिनिधियों ,. पत्रकारों को इस पर गंभीर चिंतन की ज़रूरत है , हायकोर्ट की जो कमेटी है , सरकार के जो कोचिंग दिशा निर्देश है , हाईकोर्ट में जो जुलाई में सुनवाई है , वहां भी इस पर विचार किया जाकर गाइड लाइन में एक विशेष पॉइंट डालना अब ज़रूरी हो गया है ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 9829086339

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...