राहत के साथ जागरूता गतिविधियां भी
बहुद्देशीय बन रहे मंहगाई राहत शिविर
कोटा 13 जून। राज्य सरकार द्वारा आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए महंगाई राहत शिविर एवं प्रशासन गांवों के संग एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान अन्तर्गत आम जन को ना केवल जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है वरन् जागरूकता कार्यक्रम भी किए जा रहे हैं। विभिन्न शिविरों में महिला एवं बाल विकास की ओर से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं को दी जाती हैं। साथ ही बालिका जन्म को प्रोत्साहन स्वरूप बालिका जन्मोत्सव एवं गोद भराई जैसे आयोजन भी शिविरों में किए जा रहे हैं। अन्य विभागों द्वारा भी विभागीय कार्यक्रमों पर आधारित गतिविधियां कर आमजन को जानकारी दी जा रही है।
मंगलवार को सुल्तानपुर क्षेत्र के कोटडादीपसिंह में आयोजित शिविर में एंटी एनीमिया गतिविधि की गई। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी दीगोद एचडी सिंह के निर्देशन में गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए आयरन की गोलियों का वितरण किया गया।
---00---
आज यहां लगेंगे शिविर
कोटा 13 जून। विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालय एवं निकाय क्षेत्रों में बुधवार को मंहगाई राहत शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर ओपी बुनकर ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं निकाय क्षेत्र में दो दिवसीय शिविर लगाये जा रहे हैं। इनके अलावा जिले भर में स्थायी शिविर भी प्रमुख स्थानों पर संचालित हैं।
पंचायत समिति-
उन्होंने बताया कि 14 जून को लाड़पुरा की ग्राम पंचायत बनियानी, सुल्तानपुर की ग्राम पंचायत चौमा मालियान, ईटावा की दुर्जनपुरा, सांगोद की झालरी एवं खैराबाद की जुल्मी में शिविर आयोजित किये जाएंगे।
नगर निगम उत्तर-
नगर निगम कोटा उत्तर में 14 जून को वार्ड 17 का तेजाजी चौक रायपुरा, वार्ड 46 का सरकारी डिस्पेंसरी के पास एवं वार्ड 5 का मोखापाड़ा सेक्टर 6 में शिविर आयोजित किया जाएगा।
नगर निगम दक्षिण-
नगर निगम कोटा दक्षिण में 14 जून को वार्ड 1 का सेक्टर कार्यालय राष्ट्रदूत के पास मौखापाड़ा, वार्ड 40 का आईटीआई भवन छत्रपुरा विज्ञान नगर एवं वार्ड 79 का दयानन्द सरस्वती सामुदायिक भवन यूआईटी में शिविर आयोजित किया जाएगा।
नगरपालिका-
नगर पालिका इटावा में 14 जून को वार्ड 25 का सुनारों की धर्मशाला झाडोल का रास्ता इटावा, सांगोद में वार्ड संख्या 23 का होली का चौक तथा कैथून में वार्ड संख्या 19 का पुराना नगरपालिका भवन के सामने शिविर लगाया जाएगा।
---00---
मंहगाई राहत कैम्प
हर महीना महंगी गैस कस्यां लावां, सरकार ने पांच सौ रूपया में दे दी,
कोटा 13 जून। कोटा के कुन्हाडी क्षेत्र में आयोजित मंहगाई राहत शिविर में पहुंची माया देवी सस्ती रसोई गैस की सुविधा के लिए शिविर में पहुंची। इस सुविधा के लिए उन्होंने सरकार को बार-बार धन्यवाद दिया।
माया ने बताया कि उनका परिवार मजबूरी पर आश्रित है ऐसे में हर महीने रसोई गैस सिलेंडर के लिए 1125 रूपये कहां से लाएं। अब सरकार ने 500 रूपये में गैस सिलेंडर दे रही है जो बहुत ही बढिया काम है। इससे हम जैसे गरीब परिवारों को राहत मिलेगी। इससे पैसे भी बचंेगे जो जरूरत के समय काम आएंगे।
---00---
राजकीय अल्पसंख्यक बालक आवासीय विद्यालय का संचालन 1 जुलाई से
कोटा 13 जून। राजकीय अल्पसंख्यक बालक आवासीय विद्यालय का संचालन 1 जुलाई से किया जाएगा। जिला अल्पसंख्यक अधिकारी नाहिद ने बताया कि सत्र 2023-24 में मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, पारसी व जैन अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के लिए कक्षा 6, 7 व 8वीं में प्रत्येक कक्षा में 40 छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा।
जिला अल्पसंख्यक अधिकारी ने बताया कि सीटों का चयन प्राथमिकता व मेरिट के आधार पर किया जाएगा। राजकीय अल्पसंख्यक बालक आवासीय विद्यालय में आवासीय, भोजन, शैक्षणिक एवं अन्य सुविधाएं निशुल्क होगी। उन्होंने बताया कि आवासीय विद्यालय में प्रवेश व आवेदन करने संबंधी जानकारी विभागीय वेबसाईट http://minority.rajasthan.gov.in पर अथवा कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।
---00---
कृषि आदान विक्रेताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
कोटा 13 जून। राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान स्टेशन रोड़ के सभागार में मंगलवार को खरीफ पूर्व कृषि आदान विक्रेताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। अतिरिक्त निदेशक कृषि विस्तार पीके गुप्ता ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कृषि आदानों की गुणवत्ता एवं उपलब्धता के मध्यनजर आदान विक्रेताओं को संबोधित किया। उन्होंने जिले के कृषकों को बीज एवं उर्वरक की खरीफ फसल में उपलब्धता सुनिश्चत करने के बारे में बताया।
संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार खेमराज शर्मा ने कृषि आदान विक्रय एवं लाईसेसिंग प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक आदान विक्रेताओं को जानकारी दी। परियोजना निदेशक सीएडी रमेश चन्द जैन ने उर्वरक नियंत्रण के तहत उर्वरक विक्रय एवं संधारण की प्रक्रिया से आदान विक्रेताओं को अवगत कराया। उपनिदेशक कृषि सामान्य सत्येन्द्र पाठक ने आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत आदान विक्रय की प्रक्रिया एवं प्रावधानों से अवगत कराया। सहायक निदेशक कृषि मुख्यालय कोटा राजवीर सिंह ने बीज एक्ट के प्रावधानों के तहत गुणवत्तायुक्त बीज की प्राप्ति संधारण एवं विक्रय की प्रक्रिया से आदान विक्रेताओं को अवगत कराया। कार्यालय सहायक निदेशक कृषि विस्तार सांगोद के कृषि अधिकारी नरेश शर्मा ने इनसेक्टिीसाईड एक्ट के प्रावधानों की जानकारी देते हुये कीट, व्याधि, खरपतवार नाशक दवाइयों के संधारण एवं विक्रय की जानकारी दी।
लाईसेंस शाखा के इनायत अली ने आदान विक्रेताओं को लाईसेंस संबंधित आवश्यक दस्तावेजों के रखरखाव एवं नवीनीकरण की जानकारी दी। खरीफ मौसम में गुणवत्तायुक्त आदानों की उपलब्धता एवं बिक्री सुनिश्चित करने के समेकित निर्देशों के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ।
---00---
सरकार की बजट घोषणा का आमजन को मिलने लगा लाभ
पंजीयन कार्यालय ने बिना मौका फीस के 20 दस्तावेजों का शिविर लगाकर किया पंजीयन
कोटा 13 जून। राज्य सरकार द्वारा दस्तावेजों के पंजीयन में दी गई राहत का लाभ अब आमजन को घर बैठे मिलने लगा है। उप पंजीयक कार्यालय द्वारा मंगलवार को कुन्हाड़ी क्षेत्र में शिविर लगाकर 32 दस्तावेजों का मौका फीस की छूट देते हुए पंजीयन करवाकर आम लोगों को राहत प्रदान की।
उप पंजीयक शिक्षा पवन ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा में किसी कॉलोनी या संस्थान के 20 या इससे अधिक अचल संपत्ति के हस्तान्तरण दस्तावेजों के पंजीयन में बिना मौका फीस के करने की घोषणा की थी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को कुन्हाड़ी के लैंडमार्क क्राउन बिल्डिंग में शिविर लगाकर बिना मौका फीस के 32 दस्तावेजों का पंजीयन किया गया। उन्होंने बताया कि नगर विकास न्यास अथवा नगर निगम या अन्य संस्थाओं द्वारा भी पंजीयन कार्यालय को 20 या अधिक दस्तावेजों के पंजीयन के लिए सूचित किया जाएगा, वहां इसी प्रकार शिविर लगाकर आमजन को राहत प्रदान की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)