पढ़ी-लिखी मैकाले की औलादें !
टॉयलेट धोने का हार्पिक अलग, बाथरूम धोने का अलग, टॉयलेट की बदबू दूर करने के लिए खुशबू छोड़ने वाली टिकिया भी जरुरी है। कपड़े हाथ से धो रहे हो तो अलग वाशिंग पाउडर और मशीन से धो रहे हो तो खास तरह का पाउडर, नहीं तो तुम्हारी 20,000 की मशीन एक बाल्टी से ज्यादा कुछ नहीं। और हाँ! कॉलर का मैल हटाने का वेनिश तो घर में होगा ही। हाथ धोने के लिए नहाने वाला साबुन तो दूर की बात, एंटीसेप्टिक सोप भी काम में नहीं ले सकते। लिक्विड ही यूज करो, साबुन से कीटाणु ट्रांसफर होते हैं। ये तो वही बात हो गई कि कीड़े मारने वाली दवा में कीड़े पड़ गए !!
बाल धोने के लिए शैम्पू ही पर्याप्त नहीं, कंडीशनर भी जरुरी है। फिर बॉडी लोशन, फेस वाश, डियोड्रेंट, हेयर जेल, सनस्क्रीन क्रीम, स्क्रब, गोरा बनाने वाली क्रीम काम में लेना अनिवार्य है ही। और हाँ! दूध (जो खुद शक्तिवर्धक है) की शक्ति बढाने के लिए हॉर्लिक्स मिलाना तो भूले नहीं न आप, मुन्ने का हॉर्लिक्स अलग, मुन्ने की मम्मी का जुदा और मुन्ने के पापा का डिफरेंट। साँस की बदबू दूर करने के लिये ब्रश करना ही पर्याप्त नहीं, माउथ वाॅश से कुल्ले करना भी जरुरी है।
तो श्रीमान मुस्सदीलाल जी! 10-15 साल पहले जिस घर का खर्च 15 हजार में आसानी से चल जाता था, आज उसी का बजट 40 हजार को पार कर गया है। इसमें सारा दोष महंगाई का ही नहीं है, मोदी को गाली देने से पहले थोडा इधर भी सोचो! सोचो! सोचो!
असल में हम लोग इन कंपनियों के लिए एक पैसा बनाने की मशीन बन गए हैं। इन चीजों की हमे कोई जरूरत नहीं होती है। केवल इन कंपनियों की बेचने की चालों के चलते हम पागलों की तरह खर्चे बढ़ा रहे हैं और फिर गधे की तरह कमाने में लग रहे हैं। घर मे एक आदमी की कमाई से अब काम नहीं चलता, इस लिए बीवी भी काम करेगी और बच्चे आया पालेगी या बतनजबीम में पलेंगे।
क्या यह पागलपन नहीं है? क्यों जी रहे हैं आप और हम? क्या इसीलिए? सोचिए और फिर अपनी इन बेफजूल की खरीदारी को बंद कीजिए।
Stop chemicals in your home and live healthy
जनमानस की भलाई के लिए प्रसारित।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)