आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

10 जून 2023

कोटा एसपी शरद चौधरी की टीम को मिली बड़ी कामयाबी

 

कोटा एसपी शरद चौधरी की टीम को मिली बड़ी कामयाबी साधु के वेश में ठगी करने वाले दो जनों को हरियाणा से किया गिरफ्तार के डी अब्बासी कोटा जून। कोटा शहर एसपी शरद चौधरी की साईबर टीम और सर्किल सेकंड के पुलिस उपाधीक्षक शंकर लाल, कुन्हाड़ी थाना प्रभारी गंगा सहाय शर्मा की कड़ी मेहनत से तीन जून को कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में साधु के वेश में ठगी कर जेवरात चुराने वाले उत्तर प्रदेश निवासी नवाब नाथ पुत्र खजान नाथ संजीव नाथ पुत्र रमेश नाथ को हरियाणा के पलवल शहर से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है दोनों आरोपियों से ठगी के सोने के जेवरात और एक लग्जरी कार बरामद की है। शहर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने आज कोटा के स्मार्ट सीओ कार्यालय सेकंड में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि तीन जून को कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के आदर्श नगर में हरिओम मीना के घर से साधु के वेश में दो जनों ने उनके घायल पुत्र को सही करने का झांसा देकर सोने के जेवरात ले गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की खास टीम का गठन किया गया उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपियों का पता लगाकर उनको गिरफ्तार किया है।सिटी एसपी शरद चौधरी ने बताया कि यह दोनो ठग साधु के वेश में किसी भी पीड़ित व्यक्ति को बातो में उलझाकर आंखों के सामने झाड़-फूंक वह इलाज के नाम पर हाथ की सफाई से सोने व चांदी के जेवरात की ठगी किया करते थे।एसपी शरद चौधरी ने बताया कि आरोपियों ने एक दर्जन से ज्यादा शहरो में इस प्रकार की ठगी की है जिनमे मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, पलवल, अमरोहा, गुड़गांव, दिल्ली, मुरैना, बुलंदशहर, जतारा, अलीगढ़, बहादुरगढ़, झज्जर, सोनीपत, बदायूं, नोएडा आदि शहरों में इस प्रकार की वारदातें करना कबूल किया है। शरद चौधरी ने बताया कि इन सभी जगह की पुलिस को भी इंफॉर्मेशन दी जाएगी। सिटी एसपी शरद चौधरी ने बताया कि इस प्रकरण में आरोपियों को गिरफ्तार कराने में विशेष भूमिका कॉन्स्टेबल वजीर सिंह की रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...