आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

15 जून 2023

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने दी यातायात सलाहकारों को सौगात,

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने दी यातायात सलाहकारों को सौगात,
राजस्थान में पहली बार कोटा में सरकार देगी 178 यातायात सलाहकारों को कियोस्क,
सरकार रख रही है हर तबके का ख्याल, अमित धारीवाल
कोटा, 15 जून।
नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने एक और अनूठी पहल करते हुए कोटा के यातायात सलाहकारों को बड़ी सौगात दी है। पुराने आरटीओ ऑफिस के बाहर गुमटियां लगाकर अपना व्यवसाय करने वाले यातायात सलाहकारों को नए आरटीओ ऑफिस के पास सुव्यवस्थित कियोस्क रियायती दरों पर नगर विकास न्यास आवंटित करेगा। कोटा परिवहन यातायात सलाहकार एसोसिएशन की ओर से परिसर हाइड्रो परिसर में गुरुवार को आयोजित आवंटन पत्रों के वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए पीसीसी सदस्य अमित धारीवाल ने सभी को शुभकामनाएं दी इस दौरान अमित धारीवाल ने कहा कि सरकार ने हर तबके का ख्याल रखते हुए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हजारों लोगों को आशियाने एवं व्यवसाय के लिए रियायती दरों पर उचित उपलब्ध करवाए हैं सालों से सर्दी ,गर्मी ,बरसात मैं तमाम समस्याओं के बीच अपना व्यवसाय करने वाले यातायात सलाहकारो को पक्की कियोस्क रियायती दर पर दी जा रही है जहां सभी को अपना व्यवसाय सुचारू तरीके से करने में बड़ी राहत मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान कोटा परिवहन यातायात सलाहकार एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद सलीम मंसूरी, महामंत्री खेमराज सुमन उपाध्यक्ष रणजीत सिंह होरा, बद्री लाल सुमन सहित एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे।।
पंडित मदन मोहन मालवीय फार्म हाउस योजना के अंतर्गत आवंटित होंगे कियोस्क।
झालावार रोड पर नए आरटीओ ऑफिस के पास पंडित मदन मोहन मालवीय फार्म हाउस योजना के अंतर्गत यातायात सलाहकारो कियोस्क आवंटित किए जाएंगे न्यास सचिव राजेश जोशी ने बताया कि 7. 2 वर्ग मीटर साइज के 178 क्योस्को का आवंटन किया जाएगा विभिन्न रिययतो के साथ 3,20,000 कियोस्क अनुमानित कीमत होगी 50000 की पंजीयन राशि के साथ 18 माह की अवधि में 45000 की 6 त्रिमासिक किस्तों में यातायात सलाहकारों को कियोस्क आवंटित किए जाएंगे।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...