मंगेतर को जन्मदिन पर दिया,नैत्रदान संकल्प का तोहफ़ा
2. मंगेतर के जन्मदिन पर, उपहार में दिया नैत्रदान संकल्प
काले
महलों की गली, बूंदी निवासी निक्की नामा ने अपने होने वाले पति सागर नामा
के 27 वें जन्मदिवस पर,उनको उपहार में नेत्रदान का संकल्प पत्र भरकर सौंपा
।
निक्की ने शाइन इंडिया
फाउंडेशन के इदरीस बोहरा को अपना नैत्रदान संकल्प पत्र भरते हुए कहा कि,आप
किसी को मन से चाहते हो,और जीवन-भर उससे जुदा नहीं रहना चाहते तो, नेत्रदान
एक माध्यम हो सकता है ।
नृत्य
के क्षेत्र में राजस्थान स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी व निक्की काफी समय
से छात्राओं को नृत्य की शिक्षा भी दे रही हैं । जब भी समय मिलता है,अपने
साथियों के साथ मिलकर सामाजिक कार्यों में भी सदा अग्रणी रहती हैं।
निक्की
को वर्ष 2022 में राज्य सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा
आयोजित डिजीफेस्ट में,मेहंदी कला के स्टार्टअप के लिये हाड़ौती का प्रथम
पुरस्कार प्राप्त हुआ था।
मंगेतर
सागर नामा ने भी अपनी होने वाली पत्नी के नेत्रदान संकल्प के कार्य की
सराहना करते हुए कहा कि विवाह उपरांत वह भी अपने गाँव नरेना,जयपुर में
नेत्रदान के अभियान को गति देने का प्रयास करेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)