आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

04 जून 2023

मुस्लिम वेलफेयर फोरम कोटा की तरफ से आज , कोटा जंगली शाह बाबा दरगाह परिसर में , समाज के डॉक्टर्स , प्रतिभावना छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया

 

मुस्लिम वेलफेयर फोरम कोटा की तरफ से आज , कोटा जंगली शाह बाबा दरगाह परिसर में , समाज के डॉक्टर्स , प्रतिभावना छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया , ,, जबकि शादी , विवाह के पूर्व , नौजवान युवक , युवतियों का परिचय सम्मेलन भी हुआ, आयोजक डॉक्टर सिद्दीक़ अंसारी ने , सभी महमानों का स्वागत किया ,, मुस्लिम वेलफेयर फोरम कोटा की तरफ से आज , मेडिकल ऑफिसर विज्ञाननगर डॉक्टर जवेरिया अख्तर , डॉक्टर अली शाह अंसारी , डॉक्टर फरहीन अब्बासी , डॉक्टर असरा शरमीन ,, डॉक्टर नाज़िया परवीन , डॉक्टर इमरान , डॉक्टर शाहिद ,,सहित दो दर्जन से अभी अधिक डॉक्टर्स , को सम्मानित किया गया , जबकि , आलिम , ,क़ुरआन हाफ़िज़ , और बोर्ड की परीक्षाओं में , बहतरीन नंबर लाने वाले सभी छात्र छात्राओं की हौसला अफ़ज़ाई भी की गई ,, मुख्यातिथि के रूप में , डॉक्टर संगीता सक्सेना , प्रिंसिपल , मेडिकल कॉलेज कोटा , ,लाडपुरा प्रधान , नईमुद्दीन गुड्डू , प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य , अमित धारीवाल , डॉक्टर अमित देव , एडवोकेट सल्लाउद्दीन जिंद्रान , अज़ीज़ अंसारी , खलील इंजीनियर , ने भी लोगों को तमगा ऐ एजाज़ देकर सम्मानित किया , कार्यक्रम में , रिश्तों को बेहतर बनाने , मोहब्बत खुलूस के वातावरण के साथ , एक दूसरे का हमदर्द बनकर , मदद के जज़्बे से , काम करने का आह्वान किया गया ,, कार्यक्रम के अंत में , डॉक्टर सिद्दीक़ अंसारी , डॉक्टर आरिफ अंसारी , हाजी शुजाउद्दीन , पीर मोहम्मद , डॉक्टर शाहिद सहित सभी आयोजकों ने , सभी अतिथियों का स्वागत किया , ,और धन्यवाद दिया ,इस मौके पर मध्य प्रदेश सरकार में , आबकारी अधिकारी शहनाज़ कुरैशी ने , परिचय सम्मेलन और ऐजाज़ी कार्य्रकम में उपस्थित सभी लोगों को , ,बेटियों को ,पढ़ाने बेटियों के कामकाजी ,, अधिकारी होने की वजह से , किसी भी तरह की पारिवारिक अड़चन नहीं आने के मामले में , मोटिवेशनल स्पीच देकर सभी से आह्वान किया , के बेटियां, अपनी घर की , ऑफिस की , रिश्तों की सभी तरह की ज़िम्मेदारियाँ समझने मम समझाने और निभाने में सक्षम हैं , ,अख्तर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...