आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

08 मई 2023

जिला प्रभारी सचिव ने किया मंहगाई राहत शिविर का निरीक्षण, सौंपे गारंटी कार्ड

 

जिला प्रभारी सचिव ने किया मंहगाई राहत शिविर का निरीक्षण, सौंपे गारंटी कार्ड
कोटा 8 मई। जिला प्रभारी सचिव तथा प्रमुख शासन सचिव नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग कुंजी लाल मीणा ने सोमवार को भदाना आवासीय योजना में आयोजित मंहगाई राहत शिविर का निरीक्षण कर लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के गारंटी कार्ड सौंपे। प्रभारी सचिव ने शिविर का अवलोकन कर विभिन्न व्यवस्थाएं देखीं और आवश्यक निर्देश दिए।
प्रभारी सचिव ने इस मौके पर लाभार्थियों से संवाद भी किया और मंहगाई राहत शिविरों में दी जा रही योजनाओं के लाभ के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा आमजन को मंहगाई से राहत देने के लिए 10 योजनाओं का इन शिविरों के माध्यम से लाभ दिया जा रहा है। इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर शहर बृजमोहन बैरवा, यूआईटी सचिव राजेश जोशी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ममता तिवाडी एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे। प्रवास के दौरान प्रभारी सचिव ने जिले में चल रहे मंहगाई राहत कैम्प तथा प्रशासन गांवों एवं शहरांे के संग अभियान की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।
जिले में सोमवार को सभी पंचायत समिति एवं नगरीय निकाय क्षेत्रों में महंगाई राहत शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में निर्धारित दस योजनाओं में लाभार्थियों का बढ़े हुए लाभों के लिए पंजीकरण कर गारंटी कार्ड प्रदान किए गए।
बालिका जन्मोत्सव मनाया-
महंगाई राहत शिविर के तहत सोमवार को पंचातय समिति सुल्तानपुर की ग्राम पंचायत पडासल्या में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा तीन बालिकाओं का जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर केक कटवाकर शुभकामनाएं दी गई।
---00---
आज यहां लगेंगे महंगाई राहत शिविर
कोटा 8 मई। राज्य सरकार द्वारा आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए महंगाई राहत शिविर एवं प्रशासन गांवों के संग एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान 30 जून तक चलाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत 9 मई को विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालय एवं निकाय क्षेत्रों में शिविर का आयोजन किया जायेगा।
जिला कलक्टर ओपी बुनकर ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं निकाय क्षेत्र में दो दिवसीय शिविर लगाये जा रहे हैं। इनके अलावा जिलेभर में स्थायी शिविर भी प्रमुख स्थानों पर संचालित है। 9 मई को पंचायत समिति लाड़पुरा की ग्राम पंचायत मांदलिया, सुल्तानपुर की पडासल्या, ईटावा की अयानी, सांगोद की लटूरी व मोईकलां एवं खैराबाद की धरनावद में शिविर आयोजित किये जायेंगे। नगर निगम कोटा उत्तर में वार्ड 32 का देवनारायण सामुदायिक भवन, वार्ड 23 का भदाना आवासीय स्कीम तथा वार्ड 14 का प्रेमनगर आवासीय योजना में शिविर लगाया जायेगा। कोटा दक्षिण में वार्ड 2 का शिविर मौलाना आजाद सामुदायिक भवन, वार्ड 10 का राजकीय विद्यालय जगपुरा, वार्ड 68 का श्यामा प्रसाद मुखर्जी सामुदायिक भवन में शिविर लगाये जायेंगे।
इसी प्रकार नगर पालिका इटावा में 9 मई को वार्ड 7 का शिविर जलदाय विभाग गेंता रोड पर लगाया जायेगा। नगर पालिका सांगोद में वार्ड 21 का शिविर 8 व 9 मई को रामदेव मंदिर में, नगर पालिका कैथून का वार्ड 6 का शिविर ईदगाह चौक, सुल्तानपुर में वार्ड 5 का शिविर वीर तेजाजी मेला ग्राउण्ड तथा रामगंजमंडी में वार्ड 9 व 10 का शिविर चौथ माता मंदिर प्रांगण में लगाया जायेगा।
----00----
हथकरघा बुनकरों को नकद पुरूस्कार दिए जाने के लिए आवेदन आमंत्रित
कोटा 8 मई। जिला स्तरीय पुरूस्कार के लिए जिले की सीमा में कार्यरत् हथकरघा बुनकरों को नकद पुरूस्कार दिए जाने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिनके चयन के लिए हथकरघा बुनकर सहकारी समितियों का उनके गत् तीन वर्षों का कार्य, लाभ अर्जन, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय मेलों में उनकी सहभागिता, विभागीय येाजनाओं में सक्रिय भूमिका व अन्य विशिष्ट योजना के आधार पर किया जाएगा।
महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र राजीव गर्ग ने बताया कि बुनकरों का चयन जिला कलक्टर की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा किया जाएगा तथा इसके लिए वे बुनकर पात्र हैं जो हथकरघा पर बुनाई कार्य पिछले तीन वर्षों से कर रहे हैं तथा जिन्हें गत् तीन वर्षों से इस पुरूस्कार के लिए चयनित नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि बुनकरों को प्रथम पुरूस्कार 5 हजार 100 रूपये, द्वितीय 3 हजार 100 रूपये, तृतीय 2 हजार 100 रूपये एवं सांत्वना पुरूस्कार एक हजार 100 रूपये नगद दिया जाएगा। पुरूस्कार के लिए इच्छुक बुनकर निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय में 30 मई तक प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन फॉर्म जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र डीसीएम रोड़ से कार्यालय समय में प्राप्त किया जा सकता है।
---00---
मोहम्मद को महँगाई राहत शिविर में मिला 6 योजनाओ का लाभ
कोटा 8 मई। कोटा के श्याम नगर के रहने वाले मोहम्मद शमीम पठान को महंगाई राहत कैंप में 6 योजनाओं का लाभ मिला है।
मोहम्मद शमीम राजस्थान सरकार को आभार व्यक्त करते हुए कहते हैं कि उनको अन्नपूर्णा राशन पैकेट, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, 100 युनिट बिजली का लाभ इस कैंप में मिला है। मोहम्मद शमीम कहते हैं राजस्थान सरकार का महंगाई से जनता को राहत दिलाने का यह प्रयास सराहनीय है जो उन जैसे बहुत सारे लोगों के जीवन में सुधार लाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...