वैवाहिक वर्षगाँठ पर दम्पत्ति का देहदान संकल्प
श्री
नाथ पुरम,कोटा निवासी दम्पत्ति, श्री कमल किशोर निमोदिया (67 वर्ष) एवं
श्रीमती सुनीता निमोदिया (62 वर्ष) ने समाज के प्रति अपना मानवसेवा का
नैतिक दायित्व समझते हुए, अपने पूज्य अग्रज श्री सुशील कुमार जी निमोदिया
से प्रेरणा लेकर, परिवार के सभी सदस्यों की सहमति के उपरांत अपने विवाह की
43वीं वर्षगांठ के अवसर पर देहदान का संकल्प शाइन इंडिया फाउंडेशन के साथ
भरा ।
श्री कमल किशोर
निमोदिया,वर्ष 1975 में बी.लिब. की डिग्री पास करने के बाद से ही लगभग 40
वर्षों तक विभिन्न संस्थानों में सेवारत रहे। वे सितंबर 2015 में देश की
जानी मानी उर्वरक उत्पादक सहकारी संस्था "इफको" से दिल्ली/गुड़गांव में
पदस्थापित, प्रबंधक (प्रशासन) के पद से सेवानिवृत्त हुये ।
ज्ञात
हो कि,कमल जी के बड़े भाई सुशील कुमार निमोदिया भी 4 वर्ष पूर्व, अपनी
पत्नी सहित स्वेच्छा से देहदान का संकल्प पत्र भर चुके हैं।
देहदान
का संकल्प पत्र भरने के उपरांत शाइन इंडिया फाउंडेशन की ओर से कमल और
सुनीता जी को प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया । शाइन इंडिया के संस्थापक डॉ
कुलवंत गौड़ ने बताया कि 2 वर्षों में संस्था के साथ हाडोती के 200 से
ज्यादा लोगों ने देहदान के संकल्प पत्र भरे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)