हज यात्रियों के लिए दूसरी कोरोना वेक्सिनेशन डोज़ ज़रूरी, कोटा में शहर क़ाज़ी ज़ुबैर साहब की सरपरस्ती, प्रदेश सदस्य सोनू कुरेशी के प्रबंधन में , ज़िला हज कमेटी का हज प्रशिक्षण शिविर शीघ्र आयोजित होगा,
राजस्थान के हाजियों का मुक़द्दस सफर, जल्द शुरू होने वाला है, राजस्थान सरकार की हज कमेटी चेयरमेन अमीन कागज़ी ने इस मामले में, हाजियों की मदद के लियें ज़िला कमेटियां गठित कर सहयोगात्मक व्यवस्थाएं तेज़ कर दी हैं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर अमीन कागज़ी ने ज़िलेवार प्रशिक्षण शिविरों के कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया, कोटा उत्तर नगर निगम उप महापौर सोनू कुरेशी जो प्रदेश हज कमेटी के सदस्य भी हैं वोह लगातार कोटा सम्भाग के हाजियों के मदद कार्य में अपनी टीम के साथ जुटे हैं, सोनू कुरेशी की सरपरस्ती में , प्रशिक्षण कार्यक्रमों के व्यवस्थित प्रबंधन मामले में जिला हज कमेटी का गठन भी हो गया है, जिसमें शिक्षाविद गफ्फार मिर्ज़ा संयोजक, इलियास अंसारी, मोहम्मद मियां ठेकेदार , तबरेज़ पठान सह संयोजक बनाये गए है, जबकि ख़लीलुद्दीन खान इंजीनियर, अब्दुल मुईद, शराफत अली खान, मास्टर गफ्फार अंसारी, इलियास नागोरी, तोसीब लोहारी, अब्दुल शकील पुत्र मदार बख़्श, नसरुद्दीन अंसारी कैथून, मुकर्रम खान, नासिर मोहम्मद, शाहिद मुल्तानी, सदस्य बनाये गए हैं, उप महापौर प्रदेश हज कमेटी सदस्य सोनू कुरेशी के प्रबंधन में यह दूसरा हज प्रशिक्षण शिविर होगा, गफ्फार मिर्ज़ा ओर टीम के सहयोग से गत वर्ष का हज प्रशिक्षण कार्यक्रम सुपर हिट रहा था, हाजियों के लियें ज़रूरी है के , उनके कोरोना की दुसरी वैक्सीन डोज़ अनिवार्य रूप से लगी हो, इसके लियें ज़िलेवार प्रबंधन के प्रयास चल रहे हैं, प्रदेश हज कमेटी सदस्य उप महापौर सोनू कुरेशी के नेतृत्व में कोटा में भी क़ाज़ी जुबेर अहमद साहब की सरपरस्ती में हज प्रशिक्षण शिविर शीघ्र आयोजित होगा , जिसमे वेक्सिनेशन, चिकित्सा जांच की व्यवस्था सहित सभी आवश्यक प्रबधन रहेंगे, खादिमुल हुज्जाज कमेटी के, पूर्व ज़िला हज संयोजक सूफी ज़हीर, अख्तर खान अकेला , रियाज़ अंसारी मेडिको ने तबरेज़ पठान का माला पहनाकर स्वागत किया, हज के मुक़द्दस सफर के लियें हाजियों की सुख सुविधा, प्रशिक्षण के लियें दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी लोग संयुक्त प्रयास करते रहे हैं, अख्तर
Comments
Sarfraz Qureshi
शानदार
- Reply
- Hide
- 13h
Tabrez Pathan
बेह्तरीन
- Reply
- Hide
- 11h
Sajid Hussain
Jinhone
veksin nahi lagai or parman patra bana liya unka kya mana jayega kya
unhe bata kar jana hoga doz to nahi lagai lekin kagaj tyR hai
- Reply
- Hide
- 7h
मोहम्मद सुलेमान
बहुत बहुत बधाई
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)