आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

10 मई 2023

युवा पत्रकारिता में एक नाम जग्गू सिंह धाकड़ , जैसा नाम , वैसा काम ,, जग्गू यानी जागा हुआ ,, सतर्क , सजग ,, मुस्तैद ,, जी हाँ दोस्तों , यह जग्गू सिंह ,, पत्रकारिता के क्षेत्र में कुछ इसी तरह की , ज़िम्मेदारियाँ निभा रहे है ,, आज उनका जन्म दिन है

 

युवा पत्रकारिता में एक नाम जग्गू सिंह धाकड़ , जैसा नाम , वैसा काम ,, जग्गू यानी जागा हुआ ,, सतर्क , सजग ,, मुस्तैद ,, जी हाँ दोस्तों , यह जग्गू सिंह ,, पत्रकारिता के क्षेत्र में कुछ इसी तरह की , ज़िम्मेदारियाँ निभा रहे है ,, आज उनका जन्म दिन है ,, उन्हें उनके जन्म दिन पर मुबारकबाद , बधाई ,, जग्गू सिंह धाकड़ ,, दैनिक राजस्थान पत्रिका में , वरिष्ठ पत्रकार है , एक दशक से भी ज़्यादा समय से , इनकी निष्पक्ष रिपोर्टिंग , ,निर्भीकता , बिना किसी पक्षपात , बिना किसी प्रभाव के ,, इनकी खबरों का प्रकाशन , पत्रकारिता में इनकी अलग थलग पहचान है ,, जग्गू सिंह धाकड़ ,, यूँ तो अब पत्रिका टी वी के लिए भी रिपोर्टिंग का काम करते है , लेकिन प्रिंट मीडिया में अलग अलग बीट की ज़िम्मेदारी के कार्यकाल में , हर क्षेत्र की रिपोर्टिंग में , जग्गू सिंह धाकड़ ने ,इनके नाम के मायनों के मुताबिक़, सजग , सतर्क , रहकर ,त्वरित रिपोर्टिंग की है , बिना किसी दबाव , बिना किसी प्रभाव , बिना किसी पक्षपात के आरोप प्रत्यारोप के उनकी क़लम , यक़ीनन बधाई की पात्र है ,, सभी जानते है , दैनिक समाचार पत्र हो , या फिर कोई भी न्यूज़ चैनल , ऐसे लोग जिन्हे देसी जुबांन में मनमौजी , अक्खड़ के नाम से भी सम्बोधित कर दिया जाता है , उनका पत्रकारिता में सामंजस्य बहुत मुश्किल होता है ,, लेकिन भाई जग्गू पत्रकारिता की ऐसी शख्सियत है , के वोह अख़बार की पॉलिसी , अख़बार के सम्पादक , प्रबंधक , मालिकों की मर्यादाओं में रहकर भी , आम जनता की आवाज़ उठाते हैं , निर्भीकता से उठाते है , सियासी लोगों के वोह इर्द गिर्द , चमचागिरी में नहीं रहते , वोह खामोश एक तरफ खड़े रहकर ,सच का नज़ारा देखते है , और फिर दूसरे दिन इनकी रिपोर्टिंग में ओरिजनल यतार्थ देख कर ,, अधिकतम सियासी लोग अपने कार्यक्रमों का लाइव पढ़कर , कुछ गर्व करते है , कुछ शर्मा जाते है , तो कुछ गुस्सा हो जाते है , लेकिन जग्गू सिंह तो क़लमकार है , निष्पक्ष पत्रकार है , ओरिजनल मिशनरी जर्नलिज़्म का परचम बुलंद करने वाले है , वोह इनकी परवाह नहीं करते , उन्हें तो बस रिपोर्टिंग के नाम पर , जो सच है , जो देखा है , वोह अख़बार में खबर के रूप में उकेरना है , फिर कोई उनके बारे में क्या सोचता है , क्या समझता है , इसकी उन्हें परवाह नहीं ,, जग्गू सिंह धाकड़ , धमकियों की परवाह नहीं करते , प्रलोभन में नहीं आते , पक्षपात नहीं करते , और किसी के दबाव में रिपोर्टिंग नहीं करते , कुछ अलग , कुछ नया , सच्चाई , सिर्फ सच्चाई इनकी रिपोर्टंग में देखकर , दिल से इन्हे सेल्यूट करने का मन करता है ,, जग्गू सिंह धाकड़ , यक़ीनन वर्तमान परिपेक्ष्य में बहुत कम पाए जाने वाले पत्रकार साथियों में से एक है , लेकिन हैं , और कोटा में है ,, यह सच्चाई है ,, इनकी निर्भीकता , इनकी पत्रिका में विश्वसनीयता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता , है ,, के इसके पूर्व के विचानसभा चुनाव में ,, कोटा उत्तर विधानसभा क्षेत्र भीमगंजमंडी में इनके निवास पर जब इनकी इच्छा के विरुध्द कुछ लोगों ने , पार्टी का झंडा लगाकर इनकी पत्रकारिता की निष्पक्षता को एक तरफा साबित करने का प्रयास किया तो इन्होने दबंगाई से इसका विरोध किया , कई दबंगों ने इन्हे धमकियां दीं ,, लेकिन जग्गू तो जग्गू के साथ सिंह भी थे , धाकड़ भी थे ,, पूर्व विधायक प्रह्लाद गुंजल सहित कई लोगों का दबाव था ,, लेकिन यह अपनी जगह सहित थे , के एक पत्रकार के घर पर किसी भी पार्टी का झंडा , किसी भी सूरत में , किसी भी दबाव में मंज़ूर नहीं , बात यहीं खत्म नहीं हुई , राजस्थान पत्रिका प्रबंधन ने इनकी इस विश्वसनीयता को और मज़बूती दी ,और इन पर विश्वास जता कर ,, विधायक प्रह्लाद गुंजल , की खबरों का बहिष्कार भी किया ,, जग्गू सिंह धाकड़ , प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिफ्ट नहीं लेते है , प्रलोभन स्वीकार नहीं करते है , बस , प्रेस कॉन्फ्रेंस अटेंड की ,, खबर बनाई , अपनी ड्यूटी की , और फिर , रवाना , दूसरे काम , दूसरी रिपोर्टिंग के लिए , जनाब , जो ईमानदार होता है ,, जो सच्चा होता है , जो ज़िम्मेदार होता है , वोह थोड़ा बहुत नीम की तरह अगर कड़वा भी हो तो , फ़ायदेमन्द , सिर्फ फायदेमंद ही साबित होता है , जग्गू सिंह धाकड़ , यारों के यार भी है , वक़्त ज़रूरत पढ़ने पर ,, ज़रूरत मंद पत्रकार हो , या फिर कोई तकलीफ में , बेसहारा हो ,,, यह प्रशासनिक स्तर पर , चिकित्स्कीय स्तर पर , सामाजिक स्तर पर , जहाँ इनकी जानकारी होती है ,, वहां उनकी मदद करवाकर , खुद को पत्रकार के साथ साथ , सामजिक सरोकार से जुडी शख्सियत भी साबित कर देते है ,, ऐसे मूल्यौं की पत्रकारिता की एक मिसाल बने , भाई , जग्गू सिंह धाकड़ को उनके जन्म दिन , उनकी सालगिरह पर , इक्कीस तोपों की सलामी के साथ , बधाई ,, मुबारकबाद ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...