विश्व प्रसिद्ध शिक्षण संस्था ,अंजुमन ऐ इस्लाम महाराष्ट्र मुंबई ने, कोटा सर्वोदय एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमेन हाजी अब्दुल गफ्फार मिर्ज़ा , को हाड़ोती , राजस्थान में उनकी शैक्षणिक और समाजसेवी खिदमात के लिए सम्मानित किया ,,,,
कोटा 20 मई भारत की विश्व प्रसिद्ध शिक्षण संस्था अंजुमन ऐ इस्लाम महाराष्ट्र मुंबई ने , कोटा के मशहूर शिक्षाविद , सर्वोदय एजुकेशनल ग्रुप कोटा के चेयरमेन हाजी अब्दुल गफ्फार मिर्ज़ा , को ,, उनकी शैक्षणिक ,, और सामाजिक खिदमात के लिए राष्ट्रिय शिक्षाविद के रूप में सम्मानित किया ,, अंजुमन ऐ इस्लाम मुंबई महाराष्ट्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर, शिक्षा के हर क्षेत्र में , प्राइमरी से लेकर, तकनीकी, इंजीनियरिंग ,,मेडिकल , डिग्री सहित हर तरह के क्षेत्र की शैक्षणिक संस्था , कॉलेज संचालित ,कर भारत में हर जाति , , समुदाय ,, धर्म के लाखों बच्चों को न्यूनतम शुल्क पर , उन्हें शिक्षित करने का काम किया है , और शिक्षा के हर क्षेत्र में इस संस्थान का यह कार्य आज भी चल रहा है , ,सभी जानते है , के अंग्रेज़ों के खिलाफ संघर्ष के वक़्त , आज़ादी की जंग में निरक्षरों को साक्षर करना , और उन्हें आज़ादी की जंग के लिए अंग्रेज़ों के खिलाफ बौद्धिक स्तर पर तय्यार कर देश को आज़ाद कराना के बहुत बढ़ी चुनौतीपूर्ण कार्य ,था इसी उद्देश्य से ,, 1857 के आज़ादी के संघर्ष के असफल होने के बाद , 1874 में , भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस के तीसरे राष्ट्रिय अध्यक्ष और मुंबई हाइकोर्ट के पहले कार्यवाहक भारतीय मुख्य न्यायधीश डॉक्टर बदरुद्दीन तय्यबजी ने , इस अंजुमन के ज़रिए छोटे से स्कूल की स्थापना कर शिक्षा के प्रति जागरूकता कार्यक्रम चलाया ,था उक्त संस्था आज विश्व विख्यात है , और एलोपेथी , आयुर्वेदिक , होम्योपैथी , मेडिकल कॉलेज , इंजीनियरिंग कॉलेज सहित , हर वर्ग , हर क्षेत्र में इनके द्वारा संचालित , कॉलेज चल रहे हैं ,, इस अंजुमन संस्था के शैक्षणिक अभियान को , भारत में , गरीब ,, दलित , मुस्लिम , वंचित वर्ग के लोगों को, न्यूनतम दर पर ,बहतरीन शिक्षा व्यस्था के लिए , एक अम्ब्रेला के रूप में भी जाना जाता है , , सभी जानते है , के सर्वोदय एजुकेशन ग्रुप ऑफ़ इंटरनेशनल , शिक्षण संस्थान के चेयरपरसन , जो , शिक्षा जागृति कार्यक्रम में हाड़ोती में अव्वल है , तकीनीकी , एनिमल, मेडिकल नर्सिंग् , ,सहित सी बी एस ई ,, आर बी एस ई स्कूलों का इनका संचालन है ,जो , कोटा , बूंदी ,,बारां ,झालावाड़ चित्तोड़ सहित , अनेक क्षेत्रों में साक्षरता अभियान चला रहे हैं , शिक्षाविद गफ्फार मिर्ज़ा ,, उनके , पुत्र अज़हर ,मिर्ज़ा मज़हर मिर्ज़ा, सहित इनकी शैक्षणिक रिसर्च टीम, प्रतिभावान छात्रों को सम्पूर्ण शैक्षणिक व्यवस्थाएं उपलब्ध कराते ,हैं यही वजह ,है , के इनके सर्वोदय ग्रुप के नीट टॉपर बच्चे भी रह हैं , यह इनका कीर्तिमान है , जबकि , स्कूली शिक्षा , सहित , मेडिकल , इंजीनियरिंग में भी , इनके स्कूल के छात्र अव्वल मेरिट में आ रहे हैं , ,सर्वोदय ग्रुप शिक्षण संथा के गफ्फार मिर्ज़ा की खूबी है , के वोह , दलित ,,गरीब ज़रूरत मंद , छात्र छात्रायें , जो , प्रतिभावान , है लेकिन , सिर्फ उनकी फीस और , शैक्षणिक सुविधाओं की वजह से वोह पिछड़ रहे ,हैं तो गफ्फार मिर्ज़ा , ,ऐसे प्रतिभावान बच्चों को पाठ्यक्रम संबंधित मदद करते है , उन्हें हौसला देते हैं , आर्थिक मदद और शैक्षणिक सुविधाएं देते है , यही वजह है , के शिक्षा के क्षेत्र में सर्वोदय ग्रुप आज अव्वल स्थान पर है , ,मुंबई महाराष्ट्र स्थित , देश की विश्व विख्यात संस्था , शिक्षण संस्था अंजुमन ऐ इस्लाम महाराष्ट्र मुंबई के चेयरमेन डॉक्टर ज़हीर आई क़ाज़ी एवं मुदस्सिर पटेल ने ,,हाजी अब्दुल गफ्फार के शैक्षणिक जागरूकता अभियान , शिक्षा क्षेत्र में हाड़ोती में शैक्षणिक अव्वल सम्मान ,, शैक्षणिक ,मददगार गरीब ज़रूरत मंदों के मसीहा , मददगार के मामले में ,हाड़ोती , राजस्थान में अध्ययन के बाद,उन्हें , सर्वोच्च शिक्षा सम्मान ,, से सम्मानित किया है , ,देश भर की देश सो साल से भी अधिक पुरानी ,, विश्व विख्यात संस्था द्वारा हाड़ोती के हाजी गफ्फार मिर्ज़ा को , सम्मानित करने पर , वक़्फ़ कमेटी चेयरमेन सरफ़राज़ अंसारी , एडवोकेट अख्तर खान अकेला ,, उप महापोर , राजस्थान प्रदेश हज कमेटी सदस्य , सोनू कुरैशी , सह संयोजक तबरेज़ पठान , इलियास ,अंसारी , पंचायत अंसारियान के लियाक़त अंसारी , सहित शहर के सभी शिक्षाविद , समाजसेवकों ने उन्हें बधाई दी है , मुबारकबाद दी है ,, ज्ञातव्य रहे , अब्दुल गफ्फार हज कमेटी कोटा के संयोजक , भी है , और हर वर्ष यह हाजियों के टीकाकरण , प्रशिक्षण कार्य्रकम में अव्वलीन प्रबंध कर उनकी मदद के हिस्सेदार रहते हैं , अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 9829086339
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)