औषधि नियंत्रण विभाग कोटा द्वारा नकली दवा व्यापारियों पर की गई कार्यवाही
कोटा। औषधि नियंत्रण विभाग कोटा ने औषधि नियंत्रक राजस्थान के अलर्ट नोटिस एवं सूचना के आधार पर प्रहलाद कुमार मीणा सहायक औषधि नियंत्रक कोटा के निर्देशन मैं दिनाक 10मई को दिनेश कुमावत औषधि नियंत्रण कोटा ने रंगपुर रोड पर स्थित साईं फार्मा पर छापामार कार्यवाही की गई। मौके पर साईं फार्मा से 47380 टेबलेट्स पार्थ डिक्लो प्लस टेबलेट्स जब्त की गई और जांच के लिए नमुने लिए गए। पार्थ डिक्लो प्लस टेबलेट्स जांच के दौरान नकली पाई गई है जांच के दौरान उक्त टेबलेट मैं डिक्लोफेनेक एवं पेरासिटामोल घटक की मात्रा निल पाई गई है।
साईं फार्मा ने पार्थ डाइक्लो प्लस टेबलेट एवं जयपुर के वी के आई एरिया मै स्थित बी एंड बी फार्मा से खरीदी है। बी एंड बी फार्मा को जांच के अगले क्रम में औषधि एवं प्रशाधन सामग्री अधिनियम के तहत नोटिस जारी किया गया है तथा जब्त की लगभग 1 लाख रुपये की 47380 पार्थ डिक्लो प्लस टेबलेट्स की कोर्ट से कस्टडी ली गई है एवं प्रकरण में जल्द ही जांच पूरी कर औषधि एवं प्रशाधन सामग्री अधिनियम की नकली औषधि की धाराओं में वाद दायर किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)