मुख्यमंत्री गहलोत की महंगाई राहत की जादूगरी योजनाओं की क्रियान्विति निरीक्षण की थकान के बाद डॉक्टर अर्चना शर्मा ने मैजिक शो जादूगरी का भी आनन्द लिया,
राजस्थान समाज कल्याण बोर्ड की चेयरमेन डॉक्टर अर्चना शर्मा ने गेंम चेंजर , जादूगर अशोक गहलोत के नेतृत्व में कोटा के महंगाई राहत केम्पों का निरीक्षण कर , राहत योजना हर पात्र परिवार तक पहुंचे इसका जायज़ा लिया, अर्चना शर्मा ने कोटा सर्किट हाउस में आज पुलिस अधीक्षक कोटा शरद चौधरी,, ज़िला कलेक्टर ओ पी बुनकर सहित सभी अधिकारियों से महँगाई राहत शिविरों का फीडबैक लिया, श्रीमती अर्चना शर्मा कोटा राहत शिविरों की निरीक्षण प्रभारी हैं, अर्चना शर्मा ने लाडपुरा पंचायत समिति के प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू के साथ लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र के महंगाई राहत शिविरों का निरीक्षण किया , उनके साथ वरिष्ठ कोंग्रेसी, अनिल आनन्द , एडवोकेट अख्तर खान अकेला , रशीद क़ादरी, प्रवक्ता अनूप ठाकुर , पार्षद राजू भाई सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे , कोटा ग्रामीण के कैथून सहित कई केम्पों में , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आम जनता को केंद्र सरकार की महंगाई के बोझ से प्रताड़ित लोगों को मुफ्त बिजली, गेस सिलेंडर, मुफ्त इलाज सहित सभी लाभकारी राहत योजनाओं की क्रियान्विति के निरीक्षण के बाद डॉक्टर अर्चना शर्मा ने फुर्सत के पलों में मैजिक शो की जादूगरी का भी आनन्द लिया, जिसमे कबूतरों को एक से दो करना , नोटों को गायब करना, अंगूठी को गायब कर टमाटर से निकालने के चमत्कारिक करिश्मे शामिल थे, अर्चना शर्मा जयपुर रवाना हो गयी, वोह अगले हफ्ते फिर महंगाई राहत शिविरों के लिये कोटा प्रवास पर रहेंगी, अख़्तर खान अकेला
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)