शहर में बढ़ रहा है देहदान संकल्प अभियान
2. नेत्रदान के साथ-साथ बढ़ रहा है देहदान संकल्प अभियान
शहर
में नेत्रदान के साथ-साथ अब देहदान के प्रति भी लोगों में जागरूकता बढ़ने
लगी हैं । हाड़ौती संभाग में 1 सप्ताह में कम से कम 2 लोग शाइन इंडिया
फाउंडेशन के साथ देहदान का संकल्प पत्र भर रहे हैं ।
देहदान
संकल्प के इस अभियान में श्रीनाथपुरम निवासी श्री भुवनेश कुमार गोयल
सेवानिवृत्त इंजीनियर, जल ग्रहण विकास विभाग ने कल अपना देहदान का संकल्प
पत्र भरते हुए कहा कि, मानव शरीर मृत्यु से पहले और बाद में अनमोल ही रहता
है । मृत्यु के बाद हमारे शरीर के दान से भावी चिकित्सक अध्ययन करके रोगों
को मिटाने का अध्ययन करते हैं । हम भी अपने शरीर का दान करके इस पुण्य
कार्य में सहभागी बन सकते हैं । भुवनेश जी के इस देहदान संकल्प से उनकी
पत्नी अनीता और बेटा सिद्धार्थ भी सहमत हैं ।
इसी
क्रम में कल जनकपुरी माला रोड निवासी डीसीएम फैक्ट्री में कार्यरत श्री
नवरत्न प्रजापत ने भी अपनी पत्नी और दोनों बेटियों नेहा व मेघा से सहमति
लेने के उपरांत अपना देहदान का संकल्प पत्र,शाइन इंडिया को भरकर सौंपा ।
नवरत्न जी का कहना है की,देहदान का कार्य ही मनुष्य जीवन को मोक्ष प्राप्त
दिलाता है । पत्नी सुमन ने भी पति के देहदान संकल्प के कार्य की सराहना की
है ।
शाइन इंडिया के
संस्थापक डॉ कुलवंत गौड़ ने कहा कि,हाड़ौती संभाग के 200 से अधिक लोग शाइन
इंडिया फाउंडेशन के साथ अपना देहदान का संकल्प पत्र भर चुके हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)