आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 मई 2023

दैनिक भास्कर के युवा पत्रकार प्रवीण जैन के जन्मदिन पर बधाई के डी अब्बासी कोटा मई। देश के मशहूर समाचार पत्र दैनिक भास्कर के युवा पत्रकार प्रवीण जैन को जन्मदिन पर उनको पूरे हाडोती से बधाइयां मिल रही है

 

दैनिक भास्कर के युवा पत्रकार प्रवीण जैन के जन्मदिन पर बधाई के डी अब्बासी कोटा मई। देश के मशहूर समाचार पत्र दैनिक भास्कर के युवा पत्रकार प्रवीण जैन को जन्मदिन पर उनको पूरे हाडोती से बधाइयां मिल रही है। युवा इमानदार,निडर, पत्रकार प्रवीण जैन किसी पहचान के मोहताज नहीं। प्रवीण जैन की हम बात करें तो शायद कोटा के पत्रकारों में सबसे ज्यादा पढ़े लिखे हैं। एजुकेशन एमडीएस यूनिवर्सिटी, कोटा यूनिवर्सिटी और वर्धमान ओपन यूनिवर्सिटी से की है युवा पत्रकार प्रवीण जैन ने एम. ए इंग्लिश, एम. ए सोशियोलॉजी, एम. ए हिस्ट्री, वर्तमान में एम. ए फाइनल हिंदी से कर रहे हैं। प्रवीण जैन बूंदी जिले के छोटे से कस्बे ग्राम अलोद में जन्मे है। उन्होंने शुरू में आशु कवि के रूप में कविताएं लिखना शुरू किया। आशु कवि उसे कहा जाता है जो तुरंत मौके पर ही कविता बनाए ।उन्होंने पहली पुस्तक मिस्टर इंडिया निकाली। प्रवीण जैन टूरिज्म गाइड का डिप्लोमा, पत्रकारिता का कोर्स बीजेएमसी भी किया है।। प्रवीण जैन बेसिक कंप्यूटिंग का कोर्स जयपुर सूचना जनसंपर्क कार्यालय से किया। प्रवीण जैन को पत्रकारिता के क्षेत्र में 20 वर्ष से ज्यादा हो चुके हैं। उन्होंने पत्रकारिता को जनसेवा कार्य बनाया। पशु प्रेम पर्यावरण प्रेमी है। उन्होंने अपनी पेनी कलम से पीड़ितों की आवाज को बुलंद किया और न्याय दिलाने का काम किया। प्रवीण जैन निष्पक्षता और निडरता से पत्रकारिता की इसलिए दफ्तर के साथी भी उन्हें पसंद करते हैं और उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाते हैं। युवा पत्रकार प्रवीण जैन का जन्मदिन उनकी लिखी कविता के साथ शुरू करते हैं
तलवाराें की धाराें से तीखी है कलम की धार
सच और ईमान सेे फलीभूृत हाेती है कलम की धार
भरती है जाेश-जज्जे की स्याही, तब उगलती है कलम की धार
एक-एक शब्द तराशे जाते हैं तब बनती है फौलादों सी कलम की धार
अन्याय के खिलाफ राह दिखानेे काे हर दम चलती है कलम की धार
कहे प्रवीण जज्बा हो तो रेगिस्तान में भी हरियाली सी लहलहाती है कलम की धार
सच लिखने में हर दिन खुशी का पैगाम देती है कलम की धार
चाटुकारों कै रहमाें करम की माेहताज नहीं हाेती सच्ची कलम की धार। युवा पत्रकार प्रवीण जैन को बधाई देने वालो मे
अधिस्वीकृत पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष,पूर्व संयुक्त निदेशक सूचना एव जनसंपर्क विभाग, वरिष्ठ पत्रकार लेखक डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल, स्वतंत्र पत्रकार के डी अब्बासी, भारत की महिमा के प्रधान संपादक डी एन गांधी, संपादक बृजराज सिंह सोलंकी, सहायक संपादक कादर खान, ओमेंद्र सक्सेना , दैनिक राष्ट्र के वाचन के सम्पादक और प्रेस क्लब अध्यक्ष गजेंद्र व्यास, वरिष्ठ पत्रकार हेमंत शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार अनिल भारद्वाज, कोटा ब्यरो की सम्पादक कय्यूम अली, वरिष्ठ पत्रकार एडवोकेट अख्तर खान अकेला,दैनिक पंजाब केसरी के ब्यूरो चीफ योगेश जोशी, न्यूज़ 18 के ओम प्रकाश, वरिष्ठ पत्रकार ओम कटारा, दैनिक कलम का अधिकार कोटा संस्करण के सम्पादक के एल जैन,वरिष्ठ पत्रकार सुधींद्र गौड,वरिष्ठ पत्रकार धीरज गुप्ता तेज, देनिक निरीक्षक समाचार पत्र के युवा पत्रकार जितेंद्र शर्मा,वरिष्ठ पत्रकार गिरीश गुप्ता,वरिष्ठ स्वतंत्र पत्रकार नरेश विजयवर्गीय,वरिष्ठ पत्रकार ओम कटारा, दैनिक राष्ट्रदूत के स्थानीय संपादक श्याम रोहिड़ा, वरिष्ठ और स्वतंत्र पत्रकार सुबोध जैन, सुनील माथुर, चम्बल की गोद के संपादक सुभाष देवड़ा, वरिष्ठ स्वतंत्र पत्रकार बिर्जेश विजय, वरिष्ठ पत्रकार दिनेश महेश्वरी, वर्गीय,दैनिक राजमार्ग के स्थानीय संपादक योगेश सेन, वरिष्ठ पत्रकार रफीक पठान, दैनिक दिव्या भारती दैनिक दिव्या भारती के सलीम शेरी,नफा नुकसान के स्थानीय संपादक नीलेश शर्मा, दैनिक इवनिग न्यूज़ के संपादक मनोहर पारीक , एन डी टीवी के ब्यरो चीफ शाकिर अली, वरिष्ठ पत्रकार और दैनिक सांध्य ज्योति दर्पण के ब्यरो चीफ योगेंद्र योगी, पत्रकार यतीश व्यास, न्यूज टुडे राज के ब्रिज गोपाल कौशिक,कोटा की अदालत समाचार पत्र के संपादक मुजीब उर रहमान, दैनिक साक्षी के संवाददाता अतीक खान सहित सभी सेकड़ो कलमकार थे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...